एटा: उत्तर प्रदेश के एटा (ETAH) जिले में एक युवक ने तांत्रिक बनकर अपने जीजा की मदद से नौकरी दिलाने के बहाने युवती को अपने जाल में फंसा लिया. यही नहीं आरोपी ने युवती की फोटो मोबाइल में लेकर शादी के लिए दबाव बनाया. फर्जी तांत्रिक की इस हरकत से आजिज होकर युवती ने नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है.
दरअसल, ताजा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक युवती ने थाने में जीजा, साले व अन्य के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि 58 शिव कटरा लाल बंगला दक्षिण कानपुर के रहने वाले दिनेश वर्मा पुत्र सुशील वर्मा से नौकरी को लेकर उसकी मुलाकात हुई थी. दिनेश तांत्रिक गिरी का काम करता था. दिनेश ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया.
पीड़ित युवती ने बताया कि इसी बीच नशीला पदार्थ खिलाकर दिनेश ने उसके साथ गलत हरकत की. उसकी फोटो व वीडियो अपने मोबाइल में लेकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. पीड़ित युवती ने बताया कि दिनेश की हरकतें यहीं नहीं बंद हुईं. दिनेश ने उस पर जबरन शादी का दबाव बनाया. जब उसने शादी से इनकार किया तो एसिड फेंकने की धमकी देने लगा. दिनेश की हरकतों से आजिज होकर उसने अपने परिजनों को जब ये सब बातें बताई तो परिजनों ने दिनेश से बात कर शादी करने से इनकार कर दिया.
पीड़ित युवती ने बताया कि बीते 17 जून को दिनेश अपने जीजा अशोक वर्मा के साथ उसके घर के पास आया और उसके भाई को फोन करके बुलाया. जब भाई दिनेश के पास पहुंचा तो उन लोगों ने उसे किडनैप कर लिया. दिनेश ने उसके परिजनों को फोन कर कहा कि अपनी बेटी से मेरी शादी करा दो नहीं तो तुम्हारे बेटे को मार दूंगा. युवती ने बताया कि दिनेश और उसके जीजा उसके भाई को निधौली रोड पर छोड़कर फरार हो गए. आनन-फानन में परिजन जब निधौली रोड पर पहुंचे तो देखा कि भाई बेहोश पड़ा था. उसके कई जगह चोटें लगी थीं.
इसे भी पढे़ं:- धर्मांतरण रैकेट : ISI के फंड से 14 राज्यों में चल रहा खेल, महिलाओं को करते हैं टारगेट
युवती ने बताया कि कुछ देर बाद दिनेश व उसके जीजा ने फोन कर कहा कि अभी तो एक को घायल किया है, अगर शादी नहीं की तो और लोगों को भी मार दूंगा. मामला गंभीर होने पर पीड़ित युवती ने एसएसपी उदय शंकर से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी. एसएसपी उदय शंकर के आदेश पर नगर कोतवाली में जीजा-साले के अलावा अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
वहीं इस मामले में एटा पुलिस का कहना है कि एक युवती वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपना प्रार्थना पत्र लेकर गई थी. प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि नौकरी का झांसा देकर पीड़ित युवती के साथ एक युवक ने गलत काम किया और फिर उसकी फोटो खींचकर उसे परेशान करने लगा. युवक ने उसके भाई के साथ मारपीट की. इस मामले में प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.