एटा: जनपद के थाना बागवाला क्षेत्र में गुरुवार की रात एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक में सवार दो छात्रों को रौंद दिया. हादसे के बाद दोनों ही छात्रों की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है.
जनपद कासगंज के गांव सैया निवासी रामशंकर ने बताया कि उसका बेटा अर्जित (20) और उसका दोस्त आकाश आगरा में पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने गए थे. जहां अर्जित वापसी के समय अपने दोस्त आकाश के साथ एटा में रहने वाली अपनी बहन के यहां घूमने चला गया था. जहां देर रात थाना बागवाला क्षेत्र के सौंसा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार अर्जित (20) और आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, दुर्घटना के इस मामले में बागवाला थाना प्रभारी नरेश सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में सूचना मिली थी कि सौंसा गांव के पास सड़क हादसा हो गया है. रात्रि को पुलिस ने पहुंचकर दोनों को मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती कराया. जहां दोनों ही छात्रों की मौत हो गई थी. दोनों मृतक पालीटेक्निक के छात्र बताए जा रहे हैं. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.