एटा: जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के एक मकान में हुए ब्लास्ट का मलबा हटाने का काम आज भी जारी है. वहीं मलबा हटाने के दौरान मलबे से धुआं निकलना शुरू हो गया. इस दौरान अग्निशमन विभाग द्वारा कोई पुख्ता इंतजाम न होने पर स्थानीय लोगों की मदद से बाल्टी से पानी डालकर धुएं की आग को बुझाया. इस घटना के बाद से ही लोगों में दहशत बनी हुई.
जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में शनिवार को एक मकान में धमाका हो गया था. मकान के अंदर भारी मात्रा में आतिशबाजी का संग्रह किया गया था. जिसके चलते इतना बड़ा धमाका हुआ. इसमें सात लोगों की मौत हो गई. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
पढ़ें- एटा: अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके से कई मकानों में पड़ी दरारें, दहशत में लोग
इस धमाके में दो मंजिला मकान मलबे में तब्दील हो गया था. रविवार को जब उस मकान का मलबा हटाया जा रहा था. तभी मलबे के नीचे से धुआं निकलने लगा. लोगों ने बाल्टी में पानी भर कर धुएं की आग को बुझाया.
इस बारे में सीओ सदर इरफान नासिर खान से पूछा गया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तक नहीं है, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.