ETV Bharat / state

एटा महोत्सव की मची धूम, रूहानी ने ड्रैग डांस कर बटोरी तालियां - ड्रैग डांस

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में चल रहे राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 में गुरुवार को रूहानी ने ड्रैग डांस करके सबका मन मोह लिया. रूहानी नाम से तो युवती लग रही है लेकिन असल में यह युवक है.

एटा महोत्सव की मची धूम
एटा महोत्सव की मची धूम
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 6:14 AM IST

एटा: जिले के सैनिक पड़ाव पर राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 यानि कि एटा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में गुरुवार रात ड्रैग डांस की धमक रही. मुंबई से आई रूहानी ने फिल्मी गीतों पर ड्रैग डांस की प्रस्तुति दी. ड्रैग डांस में एक लड़का लड़की की तरह नृत्य और अभिनय करता है.

एटा महोत्सव की मची धूम.

रूहानी ने लुभाया सबका मन

  • जिले में एटा महोत्सव में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
  • मुख्य पंडाल में देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं.
  • गुरुवार की रात मुंबई से आई रूहानी जोकि असल में युवक है, बीते 5 सालों से ड्रैग डांस करते आ रहे हैं.
  • रूहानी ने ड्रैग डांस पेश कर खूब तालियां बटोरी.
  • रूहानी ने अपने हाव-भाव से यह जाहिर कर दिया की कला के बलबूते व्यक्ति कहीं पर भी अपना स्थान बना सकता है.

इसे भी पढ़ें:-भारत माता की जय के नारों संग निकली बाइक रैली, मिर्जापुर को बताया क्या है CAA

एटा: जिले के सैनिक पड़ाव पर राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 यानि कि एटा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में गुरुवार रात ड्रैग डांस की धमक रही. मुंबई से आई रूहानी ने फिल्मी गीतों पर ड्रैग डांस की प्रस्तुति दी. ड्रैग डांस में एक लड़का लड़की की तरह नृत्य और अभिनय करता है.

एटा महोत्सव की मची धूम.

रूहानी ने लुभाया सबका मन

  • जिले में एटा महोत्सव में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
  • मुख्य पंडाल में देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं.
  • गुरुवार की रात मुंबई से आई रूहानी जोकि असल में युवक है, बीते 5 सालों से ड्रैग डांस करते आ रहे हैं.
  • रूहानी ने ड्रैग डांस पेश कर खूब तालियां बटोरी.
  • रूहानी ने अपने हाव-भाव से यह जाहिर कर दिया की कला के बलबूते व्यक्ति कहीं पर भी अपना स्थान बना सकता है.

इसे भी पढ़ें:-भारत माता की जय के नारों संग निकली बाइक रैली, मिर्जापुर को बताया क्या है CAA

Intro:एटा। जिले के सैनिक पड़ाव पर चल रहे राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 यानी कि एटा महोत्सव में गुरुवार रात ड्रैग डांस की धमक रही। मुंबई से आई रूहानी ने फिल्मी गीतों पर ड्रैग डांस की प्रस्तुति दी। बता दे ड्रैग डांस में एक लड़का लड़की की तरह नृत्य व अभिनय करता है और रूहानी भी एक युवक हैं।


Body:एटा महोत्सव में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यहां के मुख्य पंडाल में देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। इसी के तहत गुरुवार रात मुंबई से आई रूहानी जोकि असल में युवक है। लेकिन वह बीते 5 सालों से ड्रैग डांस करते आ रहे हैं और वह अपने आप को रूहानी के रूप में प्रदर्शित करते हैं। एटा महोत्सव में रूहानी द्वारा पेश किया गया ड्रैग डांस को लोगों ने काफी सराहा है। रूहानी ने अपने हाव-भाव से यह जाहिर कर दिया की कला के बलबूते व्यक्ति कहीं पर भी अपना स्थान बना सकता है। यह नए जमाने की ड्रैग क्वीन या महिलाओं का रूप धरने वाला पुरुष है। यह नया फैशन है। मगर इस देश में आदमियों द्वारा औरतों का रूप धरकर मंच पर प्रदर्शन करने की एक लंबी परंपरा रही है। यह परंपरा लोक रंगमंच से आई है । लेकिन रूहानी बताती हैं कि मौजूदा समय में ड्रैग डांस को देश में और मंच मिलने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि विदेशों में ड्रैग डांस को काफी सराहा जाता है।
बाइट: रूहानी (ड्रैग डांसर)


Conclusion:देश में रूहानी को अपनी कला दिखाने के लिए मंच भले ही कम मिल रहे हो। लेकिन परिवार से लेकर लोगों का सपोर्ट काफी मिल रहा है।

नोट:पैकेज बनाकर विजुवल व बाइट रेप से भेजा जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.