एटा: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके बाद से लोगों के घर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. बीते शनिवार को 12 घंटे में जिले से 37 हजार लोग गुजरे. इस दौरान डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने 12 घंटे जीटी रोड स्थित पाठक होटल चौराहे पर खड़े रहे और घर लौट रहे लोगों के लिए खाने और यातायात की व्यवस्था की.
देश में लॉकडाउन होने के बाद दिल्ली, गाजियाबाद समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों का आना जारी है. एटा जिला दिल्ली से कानपुर को जाने वाले मुख्य मार्ग जीटी रोड पर पड़ता है, जिसके कारण इस जिले से होकर रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं. बीते शनिवार को सुबह 8 बजे से लेकर रात के करीब 8 बजे तक करीब 37 हजार लोग एटा पहुंचे. इस दौरान जिला प्रशासन ने रोडवेज, प्राइवेट और निजी वाहनों से इन सभी लोगों की स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन कराकर उनके घरों को भेजा. इस कार्य में स्वास्थ्य महकमे की दो टीमें, पुलिस के एक हजार जवान, सौ सब इंस्पेक्टर, 19 थाना प्रभारी, पांच डीएसपी, दो एडिशनल एसपी लगे रहे.
इसे भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट : उत्तर प्रदेश की जेलों से 8 हफ्ते के लिए छोड़े जाएंगे 11 हजार कैदी
डीएम सुखलाल भारती ने बताया कि बसों को सैनिटाइज करने के बाद सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कराकर उनके गंतव्य स्थान तक भेजा गया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार मिलकर काम कर रहे हैं. एसएसपी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जा रहा है.