ETV Bharat / state

वृद्ध की कार पर अज्ञात हमलावरों ने किया पथराव, मौत - वृद्ध की कार पर पथराव होने से मौत

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में इलाज कराने जा रहे 70 वर्षीय वृद्ध की स्कॉर्पियो कार पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव कर दिया, जिससे वृद्ध की मौत हो गई,वहीं गाड़ी में सवार तीन और लोग घायल हो गए.

इलाज के लिए जा रहे वृद्ध की कार पर पथराव होने से मौत
इलाज के लिए जा रहे वृद्ध की कार पर पथराव होने से मौत
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 3:25 AM IST

एटा: जिले में परिजनों के साथ इलाज कराने जा रहे 70 वर्षीय वृद्ध की स्कॉर्पियो कार पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव कर दिया,जिसमें पत्थर लगने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन परिजन घायल हो गए. पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए एटा भेज दिया है. पूरा मामला जिले के कोतवाली अलीगंज क्षेत्र के अलीगंज-कायमगंज रोड पर ससोता दोषपुर का है.

etah news
अज्ञात हमलावरों पर दर्ज एफआईआर

जानिए पूरा मामला

मामला जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीगंज-कायमगंज मार्ग पर ससोता दोषपुर गांव के पास का है. 70 वर्षीय वृद्ध वीरेंद्र सिंह पुत्र हीरालाल निवासी टिकैतपुरा राजा का रामपुर बीमार होने के चलते अलीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल से फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया. वीरेंद्र रेफर होकर परिजनों के साथ फर्रुखाबाद इलाज कराने एक स्कॉर्पियो कार से जा रहे थे तभी ससोता दोषपुर गांव के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर पथराव कर दिया, जिसमें पत्थर लगने से उनकी मौत हो गई.

etah news
अज्ञात हमलावरों पर दर्ज एफआईआर

मृतक वीरेंद्र सिंह के पुत्र छोटेलाल ने बताया कि अज्ञात लोगों ने गाड़ी पर पत्थर फेंका, पत्थर लगने से हमारे पिता जी की मौत हुई है. वहीं हमारी बहन कौशल्या को भी पत्थर लगा है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया है. प्रभारी निरीक्षक अलीगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी एक स्कॉर्पियो कार पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव किया है.वहीं इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक अलीगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला 27 मार्च की देर शाम का है. सूचना मिली थी कि अलीगंज कायमगंज मार्ग पर ससोता दोषपुर के पास एक स्कॉर्पियो कार पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव कर दिया, जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक का पंचनामा भरवाकर पीएम के लिए भेज दिया गया. तहरीर के आधार पर मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच शुरू कर दी गयी है.

स्कॉर्पियो ने मारी थी साइकिल सवार को टक्कर

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने एक और जानकारी देते हुए बताया कि जिस स्कॉर्पियो पर हमला हुआ है उस स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने साइकिल सवार को टक्कर मारी थी और उसको वहीं छोड़कर भाग गया था. शायद यही कारण रहा होगा जो कार को आगे लोगों ने रोका होगा. वहीं साइकिल सवार की तहरीर के आधार पर स्कॉर्पियो के ड्राइवर के खिलाफ भी मुकदमा लिखा जा रहा है.

एटा: जिले में परिजनों के साथ इलाज कराने जा रहे 70 वर्षीय वृद्ध की स्कॉर्पियो कार पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव कर दिया,जिसमें पत्थर लगने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन परिजन घायल हो गए. पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए एटा भेज दिया है. पूरा मामला जिले के कोतवाली अलीगंज क्षेत्र के अलीगंज-कायमगंज रोड पर ससोता दोषपुर का है.

etah news
अज्ञात हमलावरों पर दर्ज एफआईआर

जानिए पूरा मामला

मामला जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीगंज-कायमगंज मार्ग पर ससोता दोषपुर गांव के पास का है. 70 वर्षीय वृद्ध वीरेंद्र सिंह पुत्र हीरालाल निवासी टिकैतपुरा राजा का रामपुर बीमार होने के चलते अलीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल से फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया. वीरेंद्र रेफर होकर परिजनों के साथ फर्रुखाबाद इलाज कराने एक स्कॉर्पियो कार से जा रहे थे तभी ससोता दोषपुर गांव के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर पथराव कर दिया, जिसमें पत्थर लगने से उनकी मौत हो गई.

etah news
अज्ञात हमलावरों पर दर्ज एफआईआर

मृतक वीरेंद्र सिंह के पुत्र छोटेलाल ने बताया कि अज्ञात लोगों ने गाड़ी पर पत्थर फेंका, पत्थर लगने से हमारे पिता जी की मौत हुई है. वहीं हमारी बहन कौशल्या को भी पत्थर लगा है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया है. प्रभारी निरीक्षक अलीगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी एक स्कॉर्पियो कार पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव किया है.वहीं इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक अलीगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला 27 मार्च की देर शाम का है. सूचना मिली थी कि अलीगंज कायमगंज मार्ग पर ससोता दोषपुर के पास एक स्कॉर्पियो कार पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव कर दिया, जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक का पंचनामा भरवाकर पीएम के लिए भेज दिया गया. तहरीर के आधार पर मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच शुरू कर दी गयी है.

स्कॉर्पियो ने मारी थी साइकिल सवार को टक्कर

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने एक और जानकारी देते हुए बताया कि जिस स्कॉर्पियो पर हमला हुआ है उस स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने साइकिल सवार को टक्कर मारी थी और उसको वहीं छोड़कर भाग गया था. शायद यही कारण रहा होगा जो कार को आगे लोगों ने रोका होगा. वहीं साइकिल सवार की तहरीर के आधार पर स्कॉर्पियो के ड्राइवर के खिलाफ भी मुकदमा लिखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.