एटाः जिले के जलेसर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में तालाब किनारे दफन 11 वर्षीय बच्चे का शव सोमवार को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बच्चे के मौत की मौत के मामले में गांव के ही दो युवकों को पुलिस जेल भेज चुकी है.
दरअसल, जलेसर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में एक लड़की के साथ दुष्कर्म तथा उसके भाई की हत्या का मामला रविवार को प्रकाश में आया. लड़की के साथ दुष्कर्म करने तथा लड़की के भाई की हत्या करने का आरोप गांव के ही 2 युवकों पर लगा है.
पीड़िता के भाई की हत्या का मामला
आरोप है कि कुछ दिन पहले घर में लड़की को अकेला पाकर दोनों युवकों ने वारदात को अंजाम दिया था. इसी दौरान पीड़ित लड़की का छोटा भाई कमरे में आ गया. घटना को छुपाने के लिए दोनों युवकों ने 11 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी थी.
एफआईआर दर्ज कर कराया पोस्टमार्टम
एएसपी संजय कुमार ने बताया कि जलेसर कोतवाली में 302 के तहत एक मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोप है कि गांव के दो युवकों ने बालक की हत्या कर दी थी. पहले इस बात की जानकारी नहीं थी. इस वजह से परिवार वालों ने बच्चे के शव को दफन कर दिया था. जानकारी होने पर FIR दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.