ETV Bharat / state

एटा: घर में मृत मिले एक ही परिवार के 5 लोग, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक घर में एक ही परिवार के पांच शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर एसएसपी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं.

etah latest news
मृत मिले एक ही परिवार के 5 लोग
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 10:12 AM IST

Updated : Apr 25, 2020, 12:56 PM IST

एटा: जिले के नगर कोतवाली के श्रृंगार नगर में एक घर के अंदर पांच शव मिलने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. इनमें दो बच्चे और दो महिला समेत एक बुजुर्ग शामिल हैं. एक ही घर में पांच लोगों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस.

दरअसल शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि इलाके के एक मकान का गेट अंदर से बंद है और मकान के अंदर एक महिला का शव पड़ा हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो मकान के अंदर पांच शव मिले.

ये भी पढ़ें- कोविड का कहर : राजीव गौबा की मुख्य सचिवों के साथ बैठक

एसएसपी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक रामेश्वर पचौरी ने यह सूचना दी कि उनके बड़े भाई और जिला चिकित्सालय के सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट राजेश्वर पचौरी के मकान के बरामदे में एक महिला का शव पड़ा हुआ है, जबकि मकान अंदर से बंद है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मकान खुलवाकर देखा तो 75 वर्षीय राजेश्वर पचौरी उनकी पुत्रवधू दिव्या, दिव्या की बहन बुलबुल व दिव्या के दो बेटे, जिसमें से एक की उम्र आठ साल और दूसरे की एक साल बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि एक महिला का शव घर के मुख्य दरवाजे के पास पड़ा मिला, जबकि दो बच्चों व उनकी मौसी का शव कमरे के अंदर और राजेश्वर का शव ऊपरी मंजिल पर मिला है. पुलिस को मकान के अंदर सल्फास की गोलियां भी मिली हैं. इसके अलावा हार्पिक की बोतल मिली है. मृतक दिव्या का पति दिवाकर रुड़की एक फार्मासिस्ट कंपनी में केमिस्ट के पद पर तैनात हैं. पुलिस ने दिवाकर को सूचना दे दी है.

एटा: जिले के नगर कोतवाली के श्रृंगार नगर में एक घर के अंदर पांच शव मिलने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. इनमें दो बच्चे और दो महिला समेत एक बुजुर्ग शामिल हैं. एक ही घर में पांच लोगों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस.

दरअसल शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि इलाके के एक मकान का गेट अंदर से बंद है और मकान के अंदर एक महिला का शव पड़ा हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो मकान के अंदर पांच शव मिले.

ये भी पढ़ें- कोविड का कहर : राजीव गौबा की मुख्य सचिवों के साथ बैठक

एसएसपी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक रामेश्वर पचौरी ने यह सूचना दी कि उनके बड़े भाई और जिला चिकित्सालय के सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट राजेश्वर पचौरी के मकान के बरामदे में एक महिला का शव पड़ा हुआ है, जबकि मकान अंदर से बंद है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मकान खुलवाकर देखा तो 75 वर्षीय राजेश्वर पचौरी उनकी पुत्रवधू दिव्या, दिव्या की बहन बुलबुल व दिव्या के दो बेटे, जिसमें से एक की उम्र आठ साल और दूसरे की एक साल बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि एक महिला का शव घर के मुख्य दरवाजे के पास पड़ा मिला, जबकि दो बच्चों व उनकी मौसी का शव कमरे के अंदर और राजेश्वर का शव ऊपरी मंजिल पर मिला है. पुलिस को मकान के अंदर सल्फास की गोलियां भी मिली हैं. इसके अलावा हार्पिक की बोतल मिली है. मृतक दिव्या का पति दिवाकर रुड़की एक फार्मासिस्ट कंपनी में केमिस्ट के पद पर तैनात हैं. पुलिस ने दिवाकर को सूचना दे दी है.

Last Updated : Apr 25, 2020, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.