एटा : जिले में पारिवारिक विवाद में देवरों ने भाभी को घर में घुसकर पीट दिया. पिटाई से महिला का गर्भपात हो गया है. महिला ने पुलिस को बताया है कि उसने पड़ोसी के घर में किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना 13 नवंबर की है. इसके 9 दिन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला जिले के रिजोर थाना क्षेत्र के एक गांव घुमरिया का है. गांव के उमेश चंद्र की पत्नी अनीता देवी ने अपने देवर संदीप कुमार और सुधीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 13 नवंबर की रात करीब 8बजे देवरों ने घर में घुसकर उसकी पिटाई की. इससे गर्भपात हो गया. महिला ने बताया कि दोनों देवरों के चंगुल से छूटकर किसी तरह से पड़ोसी के घर में घुस गई और अपनी जान बचा सकी. महिला ने बताया गांव के प्रधान भी मौके पर मौजूद थे.
पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष अल्का तोमर ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद का मामाल था. आपसी झगड़ा होने के बाद मारपीट का आरोप महिला की ओर से लगाया गया है. झगड़े की सूचना मिली थी. महिला तबियत खराब होने की बात कहकर थाने पर तहरीर देने नहीं आई और इस वजह से डॉक्टरी परीक्षण भी देर से हो सका है. तहरीर प्राप्त होते ही रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : 30 लाख के बीमा की रकम हड़पने के लिए पिकअप से कुचलकर हत्या, फेसबुक से मिला प्लान
यह भी पढ़ें : एटा में दो गैंगों में गैंगवार, फायरिंग से दहशत, दो बदमाश गिरफ्तार