एटाः जनपद के अलीगंज सराय अघहत मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार आकाश और आरती की मौत हो गई. घटना कोतवाली नयागांव क्षेत्र के गांव तुंगई की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि 18 जनवरी को इनकी शादी हुई थी. चौथी की रस्म को पूर्ण कर ग्राम कलुआ टीलपुर से आकाश, पत्नी आरती को विदाकर अपने घर ले जा रहा था.
ग्राम तुंगई के पास हादसा हो गया. इसमें दोनों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर मौके पर पहुंचे, जहां पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर शासन ने मदद दिलाने की बात कही.