एटा: जिले के जैथरा विकासखंड स्थित कुंवर पाल प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका का वेतन रोक दिया गया है. बीएसए के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है. बताया जा रहा है कि एक ही पैन कार्ड पर एटा और औरैया जिले में वेतन जारी होने का मामला सामने आया था, जिसके बाद एटा बीएसए ने शिक्षिका के विभिन्न दस्तावेजों की जांच की. जांच में मामला संदिग्ध पाए जाने पर शिक्षिका का वेतन रोके जाने की कार्रवाई हुई.
पढ़ें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कस्तूरबा गांधी विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालयों में फर्जी शिक्षकों का मामला सामने आया. इसके बाद एटा जिले में सभी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच शुरू हुई. इसी बीच औरैया तथा एटा जिले में एक ही पैन नंबर पर वेतन भुगतान का मामला सामने आया. जानकारी के मुताबिक, औरैया और एटा जिले में एक पैन कार्ड पर दो लोगों का वेतन जारी किया जा रहा था. मामला संदिग्ध दिखने पर इसकी जांच हुई, तो पता चला कि दोनों शिक्षकों के नाम भी एक ही हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई.
दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर होगी वेतन रिकवरी की कार्रवाई
एटा के बीएसए संजय कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कुंवरपाल में तैनात शिक्षिका मीना देवी और औरैया में तैनात एक शिक्षिका का वेतन समान पैन कार्ड पर जारी हो रहा था. इसी के क्रम में उन्होंने मीना देवी के सारे डॉक्यूमेंट तलब किए और प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध पाए जाने पर नोटिस जारी करते हुए वेतन रोक दिया गया. बीएसए संजय कुमार ने बताया कि जब तक जांच प्रक्रिया पूरी नहीं होगी, तब तक वेतन नहीं दिया जाएगा. उसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि दस्तावेज फर्जी पाए जाते हैं तो शिक्षिका को बर्खास्त कर वेतन रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी.