एटा: जिले के रिजोर थाना क्षेत्र में रविवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक भाई पर अपनी ही बहन के अपहरण का आरोप लगा है. पुलिस ने इस घटना में मुस्तैदी दिखाते हुए युवती को सकुशल बरामद कर लिया है. इसके साथ ही मामले में युवती के भाई समेत अन्य 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल रविवार को 19 वर्षीय युवती वीरमती रिजोर थाना क्षेत्र स्थित प्रधान ढाबे पर खड़ी थी. इसी दौरान एक इको गाड़ी जिसका नंबर DL- 6 CP- 2931 बताया जा रहा है, ढाबे पर पहुंची. गाड़ी में सवार लोगों ने युवती को जबरन कार में डाल लिया. इसी बीच स्थानीय लोगों ने अपहरणकर्ताओं के इस हरकत को देखते ही विरोध शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए अपहरण कर्ता युवती का ले जाने में तो कामयाब हो गए, लेकिन अपने एक साथी को मौके पर छोड़कर भाग गए. स्थानीय लोगों ने साथियों से छूटे अपहरणकर्ता को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की.
स्थानीय लोगों के हाथ चढ़े आरोपी का नाम बन्टू बताया जा रहा है, इसी बीच घटना की सूचना पाकर रिजोर थाने के प्रभारी सुधीर सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए. थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों को सूचना देने के बाद पूरे इलाके की नाकाबंदी करा दी, जिसके बाद युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को भी पकड़ा है. पकड़े गए इन आरोपियों में युवती का भाई भी शामिल है, जिसका नाम करण सिंह बताया जा रहा है.
सकीट क्षेत्र के सीओ डॉ.देवानंद ने बताया कि युवती वीरमति जैथरा थाने के गांव खिरिया की रहने वाली है. युवती ने अपने ही गांव के पास स्थित गांव रैद निवासी एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया था, जिसके चलते युवती के परिजन नाखुश थे. बीते रविवार को युवती अपने ससुर के साथ कहीं जा रही थी. इसी बीच युवती के भाई करण सिंह को युवती के जाने की सूचना मिली, जिसके बाद करण सिंह ने रामसरन, रामदूत, बंटू रघुनंदन और रविंद्र के साथ मिलकर युवती का अपहरण कर लिया. सीओ डॉ.देवानंद ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि युवती को सकुशल बरामद कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.