ETV Bharat / state

जब नहीं पूरी हुई ये डिमांड...सजी रह गई अरमानों की डोली - dowry news

यूपी में दहेज के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला एटा जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र का है, जहां दुल्हन अपना घर बसने का अरमान लिए बारात का इंतजार करती रही, लेकिन दहेज लोभियों ने बाइक की मांग न पूरी होने पर बारात लाने से इंकार कर दिया.

etv bharat
एटा में दुल्हन के घर नहीं पहुंची बारात.
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 12:32 AM IST

एटा: शादी में दहेज न लेने और न देने के लिए अक्सर समाज के लोगों द्वारा लम्बी-चौड़ी बातें की जाती हैं. संदेश भी दिया जाता है कि हर कोई बिन दहेज शादी करें, लेकिन दहेज लोभी किसी की जिंदगी के साथ खेलने से जरा भी नहीं घबराते. ऐसा ही एक मामला थाना अलीगंज क्षेत्र में देखने को मिला, जहां दुल्हन अपना घर बसने का अरमान लिए बारात का इंतजार करती रही, लेकिन बाइक की मांग न पूरी होने पर दहेज लोभियों ने बारात लाने से इंकार कर दिया.

दुल्हन ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार.
  • मामला थाना अलीगंज के ग्राम तिसोरी का है.
  • यहां रहने वाले एक शख्स की 20 वर्षीय बेटी की शादी रनवीर नगर, आईटीआई चौराहा, इटावा के निवासी श्याम नारायण पुत्र विनोद कुमार से होनी थी.
  • परिजनों का कहना है कि 5 दिसंबर को बारात आनी तय हुई थी.
  • पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए सभी इंतजाम कर दिए.
  • शादी के लिए गेस्ट हाउस, टेंट, हलवाई और घर की सजावट के लिए सभी को रुपये देकर बुक कर दिए.

ये भी पढ़ें: एटा: जिले में शांति व्यवस्था कायम, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

  • जब शादी का समय नजदीक आया तो सभी घरवाले बारात आने का इंतजार करने लगे.
  • जब शाम तक भी बारात नहीं पहुचीं तो परिजनों को चिंता सताने लगी.
  • लड़के पक्ष वालों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने अचानक बाइक की डिमांड की.
  • लड़की के घरवालों ने बाइक की डिमांड को मानते हुए कहा कि अभी तो रुपयों की व्यवस्था नहीं है, जल्द ही हम आपको बाइक दे देंगे.
  • लड़के पक्ष वालों की जिद थी कि अगर बाइक की व्यवस्था नहीं है तो बारात भी चौखट पर नहीं आएगी.
  • दुल्हन पक्ष इस बात से हताश होकर थाना अलीगंज पहुंचकर मामले की शिकायत की.

दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
-अजय भदौरिया, सीओ अलीगंज

एटा: शादी में दहेज न लेने और न देने के लिए अक्सर समाज के लोगों द्वारा लम्बी-चौड़ी बातें की जाती हैं. संदेश भी दिया जाता है कि हर कोई बिन दहेज शादी करें, लेकिन दहेज लोभी किसी की जिंदगी के साथ खेलने से जरा भी नहीं घबराते. ऐसा ही एक मामला थाना अलीगंज क्षेत्र में देखने को मिला, जहां दुल्हन अपना घर बसने का अरमान लिए बारात का इंतजार करती रही, लेकिन बाइक की मांग न पूरी होने पर दहेज लोभियों ने बारात लाने से इंकार कर दिया.

दुल्हन ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार.
  • मामला थाना अलीगंज के ग्राम तिसोरी का है.
  • यहां रहने वाले एक शख्स की 20 वर्षीय बेटी की शादी रनवीर नगर, आईटीआई चौराहा, इटावा के निवासी श्याम नारायण पुत्र विनोद कुमार से होनी थी.
  • परिजनों का कहना है कि 5 दिसंबर को बारात आनी तय हुई थी.
  • पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए सभी इंतजाम कर दिए.
  • शादी के लिए गेस्ट हाउस, टेंट, हलवाई और घर की सजावट के लिए सभी को रुपये देकर बुक कर दिए.

ये भी पढ़ें: एटा: जिले में शांति व्यवस्था कायम, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

  • जब शादी का समय नजदीक आया तो सभी घरवाले बारात आने का इंतजार करने लगे.
  • जब शाम तक भी बारात नहीं पहुचीं तो परिजनों को चिंता सताने लगी.
  • लड़के पक्ष वालों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने अचानक बाइक की डिमांड की.
  • लड़की के घरवालों ने बाइक की डिमांड को मानते हुए कहा कि अभी तो रुपयों की व्यवस्था नहीं है, जल्द ही हम आपको बाइक दे देंगे.
  • लड़के पक्ष वालों की जिद थी कि अगर बाइक की व्यवस्था नहीं है तो बारात भी चौखट पर नहीं आएगी.
  • दुल्हन पक्ष इस बात से हताश होकर थाना अलीगंज पहुंचकर मामले की शिकायत की.

दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
-अजय भदौरिया, सीओ अलीगंज

Intro:एंकर-वड़े अरमानों से सजाई अपनी लाडली को,पर नही लेकर आये दहेज लोभी बारात लेकर,सजी रह गयी अरमानों की डोली दुल्हन पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार,दहेज लोभी कब तक खेलते रहेंगे किसी की जिंदगी के साथ।Body:वीओ-1-अलीगंज आज भी समाज में दहेज एक अभिशाप बन गया है। दहेज न देने की खतिर लोग दूसरों की बेटी को जला कर हत्या कर देते है।लेकिन यह समस्या आज भी समाज में बुरी तरह व्याप्त है।हालांकि शादी में दहेज न लेने और न देने के लिए अक्सर समाज के लोगों द्वारा लम्बी चौड़ी बाते की जाती है। संदेश भी दिया जाता है कि हर कोई दहेज बिना शादी करें। मगर अशिक्षित समाज में आज भी यह मुश्किल है। लेकिन दहेज लोभी किसी की जिंदगी के साथ खेलने में जरा भी नहीं घबराते। ऐसा ही एक मामला ग्राम तिसोरी थाना अलीगंज क्षेत्र में देखने को मिला जहां दुल्हन अपना घर बसने का अरमान लिए बारात का करती रही इंतजार। लेकिन दहेज लोभीओ ने बाइक की मांग न पूरी होने पर दुल्हन के अरमानों को किया चकनाचूर।घर बालो को क्या पता था कि जिस घर में वहः अपनी लाडली की शादी धूम धाम से उस घर में करने जा रहा है जहाँ उसका जीवन खुशमय होगा।लेकिन दहेज के भूखे दानवों ने मात्र बाइक न मिलने से बारात लेकर नही आये।और उस लाडली की डोली घर में सजी ही रह गयी।

वीओ-2-यह पूरा मामला थाना अलीगंज के ग्राम तिसोरी का है। यहां रहने वाले दिनेश चंद्र शर्मा ने अपनी 20 वर्षीय बेटी नेहा की शादी रनवीर नगर आईटीआई चौराहा इटावा के निवासी श्याम नारायण पुत्र विनोद कुमार से होनी थी। वहीं परिजनों का कहना है कि वरीक्षा में लड़के पक्ष को दो लाख रुपये , घरेलू सामान, कपड़ा, बर्तन, फल फूल, मिठाई तथा सोने की लर देखकर 05 दिसंबर को बारात आनी तय हुई थी। दिनेश चंद शर्मा ने अपनी बेटी की शादी के लिए सभी इंतजाम बखूब कर दिए। शादी के लिए गेस्ट हाउस, टेंट, हलवाई, और घर की सजावट के लिए सभी को रुपए देकर बुक कर दिए। जब शादी का नजदीक समय आया तो सभी घरवाले बारात आने का इंतजार करने लगे। जब शाम तक भी बारात नही पहुचीं तो परिजनों को चिंता सताने लगी। लड़के पक्ष से सम्पर्क किया तो उन्होंने अचानक बाइक की डिमांड की बात कही। लड़की के घरवालों ने बाइक की डिमांड को मानते हुए कहा कि अभी तो रुपयों की व्यवस्था नहीं है जल्द ही हम आपको बाइक दे देंगे। हमारी इज्जत का सवाल है आप हमारे दरवाजे पर बारात लेकर आइए। लेकिन लड़के पक्ष बालों की हट थी कि पहले बाइक फिर शादी। अगर बाइक की व्यवस्था नहीं है तो बारात भी चौखट पर नहीं आयेगी। लड़की पक्ष द्वारा काफी मिन्नत करने के बाद भी दूल्हा पक्ष इस बात पर राजी नहीं हुआ। दुल्हन पक्ष इस बात से हताश होकर थाना अलीगंज पहुंचे जहां उपजिलाधिकारी अजय भदोरिया बताया कि दूल्हा पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस मामले को लेकर कार्यवाही में जुट गई है।


Conclusion:बाइट-रामनिवास, दुल्हिन का पिता

बाइट-अजय भदौरिया, सीओ अलीगंज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.