एटा: जनपद में दो थानों की पुलिस लड़का-लड़की के अपहरण के मामले में उलझी हुई है. लड़का-लड़की के परिवारों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. 11वीं में पढ़ने वाली 15 साल की नाबालिग लड़की 7 दिसंबर से गायब है. वहीं लड़का 10 दिसंबर से अपने घर से लापता बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
मामला थाना जसरथपुर क्षेत्र के गांव का है, जहां लड़के के परिजनों ने उसका अपहरण कर हत्या की आशंका जताई है. लड़के के चाचा सत्यवीर सिंह ने थाना जसरथपुर में लड़के के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. वहीं लड़की के चाचा ने लड़के पर अलीगंज थाने में नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है. लड़की 11वीं क्लास में पढ़ती है और 7 दिसंबर से अचानक गायब हो गई. दो-तीन दिन देखने के बाद परिजनों ने अलीगंज थाने में मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
दरअसल, दोनों ही परिवारों की तरफ से अलीगंज और जसरथपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मामला पेचीदा देख पुलिस भी सक्रिय हो गई है. दो थानों की पुलिस के साथ स्वाट टीम को भी इस घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है.