एटा: जिले के कृषि विभाग पर अलीगंज विधानसभा से भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक का आरोप है कि कृषि विभाग के अधिकारी कृषि संयंत्र बेचने वाले डीलरों से सांठगांठ कर कमीशन खोरी कर रहे हैं. विधायक ने यह बात कृषि विभाग के निरीक्षण के दौरान कही.
- दरअसल, एटा जिले की अलीगंज विधानसभा से भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर शुक्रवार को कटरा मोहल्ला स्थित कृषि विभाग के कार्यालय पहुंचे.
- विधायक सत्यपाल सिंह राठौर उप कृषि निदेशक से मिलकर अलीगंज कस्बे में विभाग के बंद पड़े कार्यालय की शिकायत करने आए थे.
- इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग परिसर का दौरा किया तो वहां पर उन्होंने कृषि में काम आने वाले संयत्र देखे.
- यह कृषि संयंत्र कृषि विभाग द्वारा किसानों को दिए जाने थे.
- किसानों को कृषि संयंत्र खरीदने के लिए विभाग से सब्सिडी मिलती है, वह किसी भी दुकान से कृषि संबंधित सामान खरीद सकते हैं.
- जिले के किसानों को सब्सिडी तब मिलती है जब वह कृषि विभाग के अधिकारियों के बताए हुए डीलरों से कृषि संबंधित सामान अथवा इंजन खरीदते हैं.
- उन्हीं डीलरों के कुछ सामान कृषि विभाग परिसर में रखे हुए थे यहीं से किसानों को यह सामान खरीदना पड़ता है.
पढ़ें: एटा: शौचालय निर्माण में हुए घोटाले का खुलासा, सचिव निलंबित
विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कृषि विभाग के अधिकारियों पर कृषि संयंत्र बेचने वाले डीलरों से सांठ-गांठ करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है. वहीं कृषि विभाग में रखें इंजन और पाइप के बारे में उप कृषि निदेशक को जानकारी ही नहीं है.