एटा: कासगंज जिले की अमांपुर सीट से भाजपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह लोधी (Devendra Pratap Singh Lodhi ) का सोमवार सुबह हार्ट अटैक (Heart Attack) से इलाज के दौरान एटा के सरकारी अस्पताल में निधन हो गया. विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें उपचार के लिए अमांपुर से सीधे एटा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
भाजपा विधायक की मौत की सूचना के बाद कासगंज और एटा के तमाम भाजपा के नेता और विधायक अस्पताल पहुंच गए. निधन से परिजनों व समर्थकों में शोक की लहर है.
सुबह 7 बजे बिगड़ी तबीयत
बता दें सोमवार की सुबह करीब 7 बजे विधायक अपने आवास पर तैयार होकर क्षेत्र में जाने के लिए निकलने वाले थे, तभी आवास पर ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. वह जैसे ही कुर्सी पर बैठे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया. उनकी हालत देख परिजन उन्हें लेकर तत्काल अमांपुर से एटा सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें: साथियों के जाने का गम, अपनी ही सरकार पर बिफर पड़े बीजेपी MLA
सीएम योगी ने फोन पर परिजनों से बात की-
अमांपुर विधायक देवेंद्र प्रताप के निधन की सूचना भाजपा नेताओं ने भाजपा प्रदेश आलाकमान को दी. वहीं जिला प्रशासन ने शासन को अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर परिजनों से बात की और उन्हें ढांढस बंधाया.