ETV Bharat / state

राष्ट्रवाद के लिए भाजपा जॉइन की, परिवार हमारा अपने स्थान पर : अपर्णा यादव - भाजपा नेता अपर्णा यादव

सपा संरक्षक मुलायम सिंह की बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने ताईक्वांडो प्रतियोगिता में सिरकत की.

etv bharat
भाजपा नेता अपर्णा यादव
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 9:22 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 10:37 PM IST

एटा: जिले के जैथरा ब्लॉक के अंतर्गत बड़ापुर गांव में ताईक्वांडो के एक कार्यक्रम में अपर्णा यादव ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक विचार धारा की पार्टी है. माननीय प्रधानमंत्री मंत्री द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं से देश का विकास हो रहा है.

भाजपा नेता अपर्णा यादव

वहीं, प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी दूसरी पारी में जबरदस्त तरीके से काम कर रहे हैं, वहीं, परिवार की बात की तो उन्होंने कहा परिवार अपने स्थान पर है यह हमारा भाजपा जॉइन करने का निजी मामला है. वहीं, विधानसभा व विधानसभा परिषद के चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी के लगनशील कार्यकर्ता के बल बूते हम जीते हैं.

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जैथरा ब्लॉक के अंतर्गत बड़ापुर गांव में ब्लैक वेल्ट वर्ल्ड ग्लोबल इंडिया के तत्वावधान में 13 अप्रैल को आयोजित कैंडिलाइज्ड सैरेमनी व ताईक्वांडो प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में आई सपा संरक्षक मुलायम सिंह की बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने ताई क्वांडो प्रतियोगिता में सिरकत कर रहे बच्चों को मंच के माध्यम से प्रोत्साहित किया.

ताईक्वांडो प्रतियोगिता के कार्यक्रम के डायरेक्टर अभय सिंह राठौर ने ETV Bharat से बात करते हुए बताया कि ताईक्वांडो कोई बच्चों का खेल नहीं है. इसके लिए अपने आपको मजबूत करना पड़ता है. वह तभी हो सकता है जब आपको एक अच्छा ट्रैनर मिले. तब मुश्किल से मुश्किल काम आसान हो जाता है. हम भी इसी छोटे से गांव से निकलकर अमेरिका तक पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ेंः बृजेश पाठक के समर्थन में अपर्णा यादव का प्रचार, बोलीं-10 मार्च को सत्ता में वापसी करेगी BJP सरकार

अब हम अपने गांव से दोबारा बच्चों को ताईक्वांडो के लिए तैयार कर रहे हैं. गांव के बच्चे इतने तैयार हैं कि लखनऊ के अलावा कई जगह पर ट्रेनिंग भी देने लगे हैं. आज इसी संबंध में एक आयोजन किया गया था जिसमें भाजपा नेत्री अपर्णा यादव व एमएलसी आशीष यादव ने शिरकत की. उन्होंने बच्चों के मनोबल को बढ़ाया.

वहीं, ताईक्वांडो की ट्रेनिंग ले रहे सुखेंद्र ने बताया कि हम 5 साल से अभय सिंह राठौर द्वारा ट्रेनिंग ले रहे हैं. ताईक्वांडो से शरीर मजबूत होता है. मनोबल बढ़ता है. स्वस्थ रहने का एक अच्छा तरीका है. वहीं, राखी राठौर ने बताया कि ताई क्वांडो महिलाओं के लिए आत्मबल बढ़ाने के लिए एक अच्छा तरीका है. हम लड़कियां इसकी 5 सालोंं से ट्रेनिग ले रहीं हैं और अब पूरी तरह से ट्रेंड भी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

एटा: जिले के जैथरा ब्लॉक के अंतर्गत बड़ापुर गांव में ताईक्वांडो के एक कार्यक्रम में अपर्णा यादव ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक विचार धारा की पार्टी है. माननीय प्रधानमंत्री मंत्री द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं से देश का विकास हो रहा है.

भाजपा नेता अपर्णा यादव

वहीं, प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी दूसरी पारी में जबरदस्त तरीके से काम कर रहे हैं, वहीं, परिवार की बात की तो उन्होंने कहा परिवार अपने स्थान पर है यह हमारा भाजपा जॉइन करने का निजी मामला है. वहीं, विधानसभा व विधानसभा परिषद के चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी के लगनशील कार्यकर्ता के बल बूते हम जीते हैं.

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जैथरा ब्लॉक के अंतर्गत बड़ापुर गांव में ब्लैक वेल्ट वर्ल्ड ग्लोबल इंडिया के तत्वावधान में 13 अप्रैल को आयोजित कैंडिलाइज्ड सैरेमनी व ताईक्वांडो प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में आई सपा संरक्षक मुलायम सिंह की बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने ताई क्वांडो प्रतियोगिता में सिरकत कर रहे बच्चों को मंच के माध्यम से प्रोत्साहित किया.

ताईक्वांडो प्रतियोगिता के कार्यक्रम के डायरेक्टर अभय सिंह राठौर ने ETV Bharat से बात करते हुए बताया कि ताईक्वांडो कोई बच्चों का खेल नहीं है. इसके लिए अपने आपको मजबूत करना पड़ता है. वह तभी हो सकता है जब आपको एक अच्छा ट्रैनर मिले. तब मुश्किल से मुश्किल काम आसान हो जाता है. हम भी इसी छोटे से गांव से निकलकर अमेरिका तक पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ेंः बृजेश पाठक के समर्थन में अपर्णा यादव का प्रचार, बोलीं-10 मार्च को सत्ता में वापसी करेगी BJP सरकार

अब हम अपने गांव से दोबारा बच्चों को ताईक्वांडो के लिए तैयार कर रहे हैं. गांव के बच्चे इतने तैयार हैं कि लखनऊ के अलावा कई जगह पर ट्रेनिंग भी देने लगे हैं. आज इसी संबंध में एक आयोजन किया गया था जिसमें भाजपा नेत्री अपर्णा यादव व एमएलसी आशीष यादव ने शिरकत की. उन्होंने बच्चों के मनोबल को बढ़ाया.

वहीं, ताईक्वांडो की ट्रेनिंग ले रहे सुखेंद्र ने बताया कि हम 5 साल से अभय सिंह राठौर द्वारा ट्रेनिंग ले रहे हैं. ताईक्वांडो से शरीर मजबूत होता है. मनोबल बढ़ता है. स्वस्थ रहने का एक अच्छा तरीका है. वहीं, राखी राठौर ने बताया कि ताई क्वांडो महिलाओं के लिए आत्मबल बढ़ाने के लिए एक अच्छा तरीका है. हम लड़कियां इसकी 5 सालोंं से ट्रेनिग ले रहीं हैं और अब पूरी तरह से ट्रेंड भी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 13, 2022, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.