एटा: भाजपा जिला पंचायत सदस्य का अधिकारियों के नाम पर 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगते हुए ऑडियो वायरल हुआ है. पीड़ित ने जिला पंचायत सदस्य के विरुद्ध जलेसर कोतवाली में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर भाजपा नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामला जलेसर कोतवाली नगर के खेरिया गांव का है.
जलसेर क्षेत्र से भाजपा के जिला पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह धनगर का अधिकारियों के नाम पर रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है. ऑडियो में जिला पंचायत सदस्य जलेसर खेरिया गांव के रहने वाले विजय कुमार से दुकान के विवाद मामले में अधिकारीयों को पैसे देने की बात कर रहे हैं. पीड़ित विजय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके दोस्त धर्मवीर बघेल की आगरा चौराहा पर दुकान है. इसे लेकर विवाद चल रहा है. विपक्षी दुकान का निर्माण नहीं करने दे रहे हैं. जगह पर निर्माण कार्य कराने के लिए विजय ने धर्मवीर बघेल की मुलाकात गजेंद्र पाल सिंह धनकर निवासी नगला अहीर कोतवाली जलेसर से कराई. जो वार्ड नंबर 10 के वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य भी हैं.
आरोप है कि उन्होंने दो लाख रुपये की मांग की. डेढ़ लाख में पूरी बात तय हो गई. बात तय होने के बाद उसी दिन 8 जनवरी को धर्मवीर बघेल ने 60000 रुपये उन्हें दे दिए थे. पैसे देने के बाद भी काम नहीं हुआ. काम न होने पर धर्मवीर ने विजय से 60000 रुपये वापस मांगे. इसके बाद विजय ने गजेंद्र सिंह धनगर को फोन किया. 12 जनवरी को पीड़ित ने उनके पास कॉल की तो वह अन्य पैसे की मांग करने लगे.
पीड़ित ने काम नहीं होने की बात कही और 60000 रुपये वापस करने को कहा. इस पर जिला पंचायत सदस्य भड़क गए और उन्होंने जान से मारने की धमकी दी. पूरे मामले में रिकॉर्डिंग भी है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दुकान का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इस पूरे मामले में जलेसर के सीओ राघवेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Aligarh News: पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ ने अपनी और अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई, जानिए ऐसा क्यों कहा