एटाः जिले में विगत दिनों BDC के अपहरण का मामला अभी तक थमा नहीं है. BDC की पत्नी और बेटे ने 4 जून को एक वीडियो जारी कर अपने पति के सकुशल होने की बात कही थी. वहीं, 6 जून की शाम को BDC की पत्नी फिर अपने देवर के साथ थाने पहुंची और पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे पति शेर सिंह और बेटे को ढूंढ दो.
4 जून बीडीसी ने जारी किया था वीडियो
बता दें जिले में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी जोर आजमाइश में लगे हैं. इसी बीच 29 मई को खबर आई थी कि अलीगंज थाना क्षेत्र के हत्सारी गांव का बीडीसी शेर सिंह सका अपहरण पूर्व ब्लॉक प्रमुख ओमपाल और उनके साथियों ने किया है. जिसका मामला अलीगंज थाने में नामदर्ज हुआ है. वहीं, 4 जून को बीडीसी शेर सिंह ने एक वीडियो जारी कर अपने सकुशल होने की बात कही थी और अलीगंज विधायक पर आरोप लगाया था कि उनके लोगों ने मेरा पहचान पत्र एवं BDC का प्रमाणपत्र छीन लिया है और आये दिन मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है. जिसके चलते हम अपने बेटे के साथ अपनी बहन के फर्रुखाबाद चला आया हूं. यहां भी लोग आकर परेशान करने लगे हैं, अब हम अपनी बहन के यहां से भी कहीं दूर चले जायेंगे.
यह भी पढ़ें-बीडीसी अपहरण मामले में नया मोड़, परिवार ने वीडियो जारी कर विधायक पर लगाए आरोप
एसपी से मिल चुका है अपृहत बीडीसी
ऐसी मामले में एक वीडियो BDC की पत्नी व बेटे ने जारी करते हुए बताया था कि हमें जानकारी नहीं थी कि हमारे पति को हमारा बेटा अपनी बुआ के यहां फर्रुखाबाद ले गया है. लोगों के बहकावे में आकर हमने पूर्व ब्लॉक प्रमुख व उनके साथियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया था. जबकि यह सब लोग निर्दोष हैं. 3 जून को BDC की पत्नी से इस सम्बंध में एक प्रार्थना पत्र भी अलीगंज कोतवाली में दिया था. वहीं, आज 6 जून को BDC की पत्नी ने दोबारा अलीगंज कोतवाली आकर अपने पति और बेटे की खोज के लिए पुलिस से गुहार लगाई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार BDC शेर सिंह 5 मई को पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएसपी उदय शंकर से मिल चुका है. बाबजूद इसके BDC की पत्नी अपने पति और बेटे के लिए भटक रही है.