ETV Bharat / state

बैंक से रुपये भरा बैग चोरी, CCTV में किशोर ले जाते दिखा

एटा के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से दिनदहाडे़ बैंक के रेड जोन एरिया से 5.19 लाख रुपये चोरी हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
पैसों से भरा बैग चोरी
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 10:53 PM IST

एटा: जनपद के अलीगंज नगर में स्थिति भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से दिनदहाडे़ बैंक के रेड जोन एरिया से 5.19 लाख रुपये चोरी हो गए. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई. चोरी हुई रकम पेट्रोल पंप मालिक की बताई जा रही है.

जानकारी देते हुए सीओ राजकुमार सिंह

पेट्रोल पंप के मुनीम धुसूदन मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को पंप का कैश मुख्य बाजार स्थित एसबीआई बैंक में जमा करने आया था. बैंक ने अधिक धनराशि जमा करने वालों के लिए रेड जोन में भेजा था. वहां उसने 5 लाख 19 हजार 480 रुपयों से भरा बैग कैशियर को दे दिया और केवाईसी के लिए दूसरे काउंटर पर चले गए. इसके बाद करीब साढ़े दस बजे उन्होंने कैशियर से जमा पर्ची मांगी तो कहा गया कि रुपयों का बैग ही बैंक में नहीं है. इससे बैंक में हड़कंप मच गया. आन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें- ठेले पर कपड़ा बेचने वाले शख्स को मिले AK-47 से लैस दो गनर, ये है वजह

सीओ राजकुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार मीणा, इंस्पेक्टर क्राइम दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और बैंक का निरीक्षण किया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी देखा, जिसमें एक किशोर नोटों से भरा बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है. अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि बैंक से रुपयों से भरा थैला गायब हुआ है. रेडजोन एरिया से कैश जाना सवाल खड़े कर रहा है. बैंक के अधिकारियों से कहा गया है वह आंतरिक जांच कराएं, पुलिस अपनी जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

एटा: जनपद के अलीगंज नगर में स्थिति भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से दिनदहाडे़ बैंक के रेड जोन एरिया से 5.19 लाख रुपये चोरी हो गए. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई. चोरी हुई रकम पेट्रोल पंप मालिक की बताई जा रही है.

जानकारी देते हुए सीओ राजकुमार सिंह

पेट्रोल पंप के मुनीम धुसूदन मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को पंप का कैश मुख्य बाजार स्थित एसबीआई बैंक में जमा करने आया था. बैंक ने अधिक धनराशि जमा करने वालों के लिए रेड जोन में भेजा था. वहां उसने 5 लाख 19 हजार 480 रुपयों से भरा बैग कैशियर को दे दिया और केवाईसी के लिए दूसरे काउंटर पर चले गए. इसके बाद करीब साढ़े दस बजे उन्होंने कैशियर से जमा पर्ची मांगी तो कहा गया कि रुपयों का बैग ही बैंक में नहीं है. इससे बैंक में हड़कंप मच गया. आन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें- ठेले पर कपड़ा बेचने वाले शख्स को मिले AK-47 से लैस दो गनर, ये है वजह

सीओ राजकुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार मीणा, इंस्पेक्टर क्राइम दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और बैंक का निरीक्षण किया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी देखा, जिसमें एक किशोर नोटों से भरा बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है. अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि बैंक से रुपयों से भरा थैला गायब हुआ है. रेडजोन एरिया से कैश जाना सवाल खड़े कर रहा है. बैंक के अधिकारियों से कहा गया है वह आंतरिक जांच कराएं, पुलिस अपनी जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.