एटा: अलीगंज कोतवाली के अंतर्गत नगर के बाईपास रोड के किनारे 30 साल के युवक का शव निर्माणाधीन मकान में नीम के पेड़ पर लटका मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 27 मार्च को दोपहर 3 बजे यह पूरी घटना घटी है. पुलिस को जांच में शव के पास से शराब की बोतल, खीरा और प्लास्टिक के गिलास भी रखे हुए मिले थे. शव को जब पेड़ से नीचे उतारा गया तो अधेड़ की पहचान राजू श्रीवास्तव पुत्र कृपाल श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला छेदालाल गौड़ अलीगंज के रूप में हुई है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें: मर्डर मिस्ट्री का खुलासा! जमीन के लालच में सगे चचेरे भाइयों ने की थी हत्या
शराब का आदी था राजू
राजू श्रीवास्तव अलीगंज के मोहल्ला मेवातियां में अंडे का ठेला लगाकर गुजारा करता था. आसपास के लोगों का कहना है कि राजू शराब पीने का आदी था. वो सुबह से ही शराब पीना शुरू कर देता था.
भाभी से हुआ था झगड़ा
राजू की बहन ने बताया कि भाई का झगड़ा भाभी से हुआ था. उसी के चलते भाई ने फांसी लगाई होगी. वहीं राजू की मां ने बताया कि कई लोगों ने हमारे बेटे राजू को 10% के ब्याज पर रुपये उधार दे रखे हैं, जिससे वो कर्ज में डूब गया था. आए दिन लोग उसको परेशान करते थे. वो लोग उसकी दुकानदारी के पैसे भी ले जाते थे, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया होगा.
पुलिस कर रही है जांच
इस मामले में सीओ अलीगंज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि अलीगंज नगर के किनारे अमरोली रोड पर एक शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जो भी तथ्य सामने आते हैं. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.