एटाः कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को हर स्तर पर मजबूत कर रही है. इसी के तहत जिला अस्पताल को चार वेंटिलेटर मिले हैं. जिसे लगाने के लिए स्वास्थ्य महकमे ने जिला अस्पताल के अंदर जगह चिन्हित कर लिया है. आपको बता दें कि, जिला अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए लेवल वन का वार्ड बनाया गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें यहां से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग को 4 वेंटिलेटर मिलने के बाद अब कोरोना के गम्भीर मरीजों का भी यहां इलाज हो सकेगा.
स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की तैयारी
स्वास्थ्य विभाग ने वेंटिलेटर लगाने के लिए जिला अस्पताल के अंदर नेत्र रोग विभाग के वार्ड को चिन्हित किया है. कुछ उपकरण अभी और आना बाकी है. जैसे ही वह उपकरण स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध होंगे. तत्काल वेंटिलेटर को नेत्र रोग विभाग के वार्ड में इंस्टॉल कर दिया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 1 सप्ताह का समय लगेगा.
सीएमओ डॉ अजय अग्रवाल के मुताबिक वेंटिलेटर यूनिट को चलाने के लिए डॉ. आर के दयाल, एक नर्स तथा एक टेक्नीशियन को तैनात कर दिया गया है. जल्द ही अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर गंभीर कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जाएगा.