एटा: जिले के अलीगंज कस्बे में एक साथ 18 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को एटा के बागवाला स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.
सीएमओ डॉक्टर अजय अग्रवाल के मुताबिक गुरुवार को 18 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये सभी लोग अलीगंज कस्बे के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि नौ संक्रमित मरीज अलीगंज के मोहल्ला राम प्रसाद चौधरी के हैं, जबकि आठ मोहल्ला बाल किशन के हैं. इसके अलावा एक संक्रमित मोहल्ला सुदर्शन दास का है.
सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया कि इन सभी का करीब पांच दिन पहले सैंपल कराया जांच के लिए लिया गया था. उन्होंने बताया कि एक साथ इतने लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं, इसके पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक जो तथ्य निकलकर सामने आए हैं, उसमें कुछ दिन पहले अलीगंज के ही पिता-पुत्र की मौत हो गई थी. ऐसा बताया जा रहा है कि इन दोनों की मौत भी कोरोना वायरस के संक्रमण से ही हुई थी . इन्हीं के संपर्क में ये सभी लोग आए होंगे, जिसके कारण सभी संक्रमित हुए हैं.