एटा: एटा जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में 15 और नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें से पांच जिला कारागार में निरुद्ध बंदी बताए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित लोगों को कोविड-19 अस्पताल इलाज के लिए भेजा है.
दरअसल, बीते 24 घंटे में आई जांच रिपोर्ट में 15 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. गुरुवार दोपहर प्राप्त रिपोर्ट से जेल में बंद पांच कैदियों में संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. शेष 10 लोग अलग-अलग क्षेत्रों से हैं. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. सुरक्षा के लिहाज से स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रहा है, ताकि उनकी भी जांच कराई जा सके.
संक्रमितों में दो लोग आवागढ़ कोतवाली क्षेत्र, ब्राह्मण पुरी, बैंक कॉलोनी एटा, करीमपुर, मिर्जापुर, मलावन प्लांट, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी और एक अन्य शख्स शृंगार नगर एटा का बताया जा रहा है. सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया है कि अब तक जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 244 है. हालांकि इनमें 157 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 78 है, जबकि 9 कोरोना वायरस के चलते लोगों की मौत हुई है.