देवरिया: जिले में एक ग्राम विकास अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ग्राम विकास अधिकारी अपने पड़ोसी पर तलवार से वार करता नजर आ रहा है. मामला नाली विवाद को लेकर बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के साकेत नगर का है, जहां के रहने वाले राज नारायण लाल श्रीवास्तव का नाली के पानी को लेकर मोहल्ले के ही रहने वाले ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश सोनी से लम्बे समय से विवाद चल रहा था. सोमवार को राज नारायण ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश सोनी के घर गये और नाली को सही कराने की बात कही. यह बात ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश को नागवार लगी. जिसके बाद उसने घर मे रखी तलवार से राज नारायण पर वार कर दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए. इस घटना का वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह ने बताया कि, साकेत नगर मोहल्ले में नाली के विवाद को लेकर ग्राम विकास अधिकारी ने दूसरे पक्ष पर तलवार से हमला किया है, जिसमें वह घायल हो गये.