देवरिया: जिले में एक हेड कांस्टेबल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में हेड कांस्टेबल पैसा गिनते हुए दिखाई दे रहा है. मामला जिले के तरकुलवा थाने का बताया जा रहा है.
तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसकी सूचना थाने के डायल 112 को मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंच डायल 112 के कर्मचारियों ने दोनों पक्षो को थाने लेकर गई. वहीं आरोप है कि डायल 112 में तैनात हेड कांस्टेबल रमाकांत यादव ने थाने लाए एक पक्ष को छोड़ने के लिए रिश्वत लिए थे. जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो में हेड कांस्टेबल पैसे गिनते हुए अपनी जेब में रखता दिखाई दे रहे रहा है और पैसे देने वाले पक्ष की तरफ से कहा जा रहा है कि उन लोगो को छोड़ दीजिए.
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र ने कहा कि पुलिस कर्मी के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी जांच कराई जा रही है और दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.