ETV Bharat / state

देवरिया के दो होनहारों ने लहराया परचम, एक बना नायब तहसीलदार तो दूसरा विधि अधिकारी

यूपी के देवरिया के दो होनहारों ने अपने जिले का नाम रोशन किया है. यहां दो युवकों का चयन यूपीपीएससी 2019 में हुआ है. यहां के कोहरा गांव निवासी देश दीपक तिवारी का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है. वहीं गांव खरवनिया निवासी नागेंद्र कुमार शाही का चयन लोक निर्माण विभाग में विधि अधिकारी के पद पर हुआ है.

देवरिया के दो होनहारों ने लहराया परचम
देवरिया के दो होनहारों ने लहराया परचम
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 6:05 PM IST

देवरिया: जिले के दो होनहार युवकों ने यूपीपीएससी 2019 परीक्षा में अपना परचम लहराया है. जिले के लार क्षेत्र के कोहरा गांव के देश दीपक तिवारी का नायब तहसीलदार में चयन हुआ है. वहीं खरवनिया के रहने वाले नागेंद्र शाही का विधि अधिकारी पद पर चयन हुआ है.

नायब तहसीलदार के पद पर हुआ चयन

लार थानाक्षेत्र के कोहरा गांव निवासी राम नारायण तिवारी शहीद रामचंद्र इंटर कॉलेज बसंतपुर धूसी में प्रधानाचार्य पद से रिटायर हुए हैं. उनके पुत्र देश दीपक तिवारी का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है. देश दीपक ने हाईस्कूल की परीक्षा 1991 में शहीद रामचंद्र इंटर कॉलेज बसंतपुर धूसी से पास किया. इसके बाद इंटर की पढ़ाई उन्होंने देवरिया शहर के बीआरडी इंटर कॉलेज से 1993 में पूरी की. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय चले गये. वहां से 1996 में उन्होंने बीए किया. इसी वर्ष देश दीपक का चयन एयर फोर्स में एयर ट्रेफिक कंट्रोल पद पर हुआ था. 2017 में वह सार्जेंट पद से रिटायर हुये और पीसीएस की तैयारी करने लगे. जिसके बाद यूपीपीएससी 2019 में उनका चयन हो गया. उनकी सफलता पर पूरे गांव मे खुशी की लहर है.

बड़े भाई को दिया श्रेय

साथ ही जिले के लार थाना क्षेत्र के एक अन्य गांव खरवनिया निवासी जगत नारायण शाही के पुत्र नागेंद्र कुमार शाही का चयन लोक निर्माण विभाग में विधि अधिकारी के पद पर हुआ है. विधि अधिकारी कैटेगरी में वह 11वें स्थान पर हैं. उन्होंने हाई स्कूल से लेकर कानून तक की पढ़ाई इलाहाबाद में अपने बड़े भाई विनय कुमार शाही के साथ रहकर पूरी की थी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय बड़े भाई इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही को दिया है.

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज देवी, अधिशासी अधिकारी राजन नाथ तिवारी व सभी सभासद, अजेश पांडेय,बृजेश धर दुबे,रमेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर बी वी सिंह, डॉ हुसैन डॉ संतोष ने दोनों होनहारों को बधाई दी.

देवरिया: जिले के दो होनहार युवकों ने यूपीपीएससी 2019 परीक्षा में अपना परचम लहराया है. जिले के लार क्षेत्र के कोहरा गांव के देश दीपक तिवारी का नायब तहसीलदार में चयन हुआ है. वहीं खरवनिया के रहने वाले नागेंद्र शाही का विधि अधिकारी पद पर चयन हुआ है.

नायब तहसीलदार के पद पर हुआ चयन

लार थानाक्षेत्र के कोहरा गांव निवासी राम नारायण तिवारी शहीद रामचंद्र इंटर कॉलेज बसंतपुर धूसी में प्रधानाचार्य पद से रिटायर हुए हैं. उनके पुत्र देश दीपक तिवारी का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है. देश दीपक ने हाईस्कूल की परीक्षा 1991 में शहीद रामचंद्र इंटर कॉलेज बसंतपुर धूसी से पास किया. इसके बाद इंटर की पढ़ाई उन्होंने देवरिया शहर के बीआरडी इंटर कॉलेज से 1993 में पूरी की. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय चले गये. वहां से 1996 में उन्होंने बीए किया. इसी वर्ष देश दीपक का चयन एयर फोर्स में एयर ट्रेफिक कंट्रोल पद पर हुआ था. 2017 में वह सार्जेंट पद से रिटायर हुये और पीसीएस की तैयारी करने लगे. जिसके बाद यूपीपीएससी 2019 में उनका चयन हो गया. उनकी सफलता पर पूरे गांव मे खुशी की लहर है.

बड़े भाई को दिया श्रेय

साथ ही जिले के लार थाना क्षेत्र के एक अन्य गांव खरवनिया निवासी जगत नारायण शाही के पुत्र नागेंद्र कुमार शाही का चयन लोक निर्माण विभाग में विधि अधिकारी के पद पर हुआ है. विधि अधिकारी कैटेगरी में वह 11वें स्थान पर हैं. उन्होंने हाई स्कूल से लेकर कानून तक की पढ़ाई इलाहाबाद में अपने बड़े भाई विनय कुमार शाही के साथ रहकर पूरी की थी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय बड़े भाई इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही को दिया है.

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज देवी, अधिशासी अधिकारी राजन नाथ तिवारी व सभी सभासद, अजेश पांडेय,बृजेश धर दुबे,रमेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर बी वी सिंह, डॉ हुसैन डॉ संतोष ने दोनों होनहारों को बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.