देवरियाः जिले के एक गांव में जमीन की पैमाइश के दौरान पुलिस के सामने दो पक्षों में शनिवार को मारपीट हो गई. इसमें एक पक्ष के सीजनल अमीन की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम ओमप्रकाश बरनवाल और सीओ श्रीयश ने मामले की जानकारी ली.
पैमाइश के दौरान हुई मारपीट
जिले के लार थाना के सकरापार गांव निवासी राजेन्द्र यादव और दयानंद यादव के बीच जामीन को लेकर विवाद चल रहा है. राजेन्द्र ने एसडीएम को आवेदन देकर विवादित जमीन की पैमाइश की मांग की थी. एसडीएम के आदेश पर शनिवार की शाम राजस्व की टीम दो सिपाहियों के साथ सकरापार गांव पैमाइश के लिए पहुंची. पैमाइश के दौरान पुलिस के सामने दयानन्द पक्ष के लोगों से राजेंद्र के कहासुनी होने लगी. देखते-देखते ही मारपीट हो गई, जिससे राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घर वाले हत्या का आरोप लगाते हुए बवाल खड़ा कर दिया.
ये भी पढ़ें-'खाकी' ने गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल, गेट पर ही पैदा हो गया 'सिपाही'
एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया
आनन-फानन में पुलिस ने राजेन्द्र को लार सीएचसी पर लाई, जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दयानन्द यादव के पिता को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस के सामने विवाद हुआ था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और एक वयक्ति को हिरासत में लिया गया है और मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस की लापरवाही से हुई घटना
बता दें कि सकरापार गांव निवासी राजेन्द्र घर का अकेला कमाऊ सदस्य था. वह बिहार के सिवान जिले में सीजनल अमीन पद पर तैनात था. घर वालो का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से पैमाइश के दौरान मारपीट हुई, जिससे राजेन्द्र की मौत हो गई. पैमाइश के दौरान कुछ दूरी पर सिपाही आपस मे गपशप कर रहे थे, इसकी वजह से धक्का मुक्की होने लगी.