देवरियाः जिले के रामजानकी मार्ग पर सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने दवा लेकर घर जा रहे युवक को गोली मार दी. युवक घायल हो गया. बाइक पर पीछे बैठा इसका साथी बाल बाल बच गया. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश बिहार के तरफ भाग निकले. घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि लूट की नीयत से फायरिंग की गई है, हालांकि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. एक सप्ताह में रामजानकी मार्ग पर तीन किलोमीटर के अंदर यह तीसरी घटना हुई है.
ये है पूरा घटनाक्रम
जिले के लार थाना क्षेत्र के खेमादेई गांव निवासी अमित कुमार सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह,गांव के अपने मित्र हजारी पटेल के साथ सोमवार की रात करीब 10 बजे पीपरा चौराहा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेकर बाइक से घर लौट रहे थे. वह रामजानकी मार्ग पर चोरडीहा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे कि ओवरटेक कर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया. चलती बाइक पर गोली लगने से अमित गिर पड़े. गोली उनके दाहिने हाथ और दाहिने तरफ सीने में लगी. बदमाश मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर गांव वालों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से एम्बुलेंस से अमित को लार सीएचसी पर ले गई. डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने बिहार बॉर्डर, मेहरौनाघाट पर चेकिंग शुरू कर दी लेकिन देर रात तक बदमाशों का पता नहीं चल सका. घटना की सूचना पर सलेमपुर सीओ भी पहुंच गए. लार थाने के इंस्पेक्टर टीजे सिंह ने बताया बदमाशों की तलाश की जा रही है. घटना का कारण पता किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः कुकर्म के बाद नाबालिग ने किया था मासूम का कत्ल
हो चुकी हैं तीन वारदात
बिहार बॉर्डर से सटे होने के कारण लार थाना इलाके में बदमाशों की सक्रियता बढ़ गई है. एक सप्ताह में रामजानकी मार्ग पर तीन वारदात हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस को एक भी मामले के सफलता नहीं मिली है. 26 मई को लार के चुरिया गांव निवासी रमन यादव पर बदमाशों ने फायरिंग की थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया. वहीं, रामजानकी मार्ग पर ही सतावर गांव के समीप 27 मई को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से असलहे के बल पर दिनदहाड़े गले का चेन लूट ली. यह युवक भी चुरिया गांव का रहने वाला है. ताबड़तोड़ हो रही वारदात जहां पुलिस की सक्रियता की पोल खोल रही है, वहीं इलाके के लोग सहमे हुए हैं.