देवरिया: जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) को जान से मारने की धमकी देने वाले सफाईकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के बाद से निलंबित सफाई कर्मचारी फरार चल रहा था. इसको लेकर सफाई कर्मचारियों में नाराजगी है.
डीपीआरओ आनंद प्रकाश श्रीवास्तव की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने सफाई कर्मचारी दुर्गा तिवारी निवासी तिरमा साहुन, थाना बघौचघाट पर मुकदमा दर्ज किया था. विभागीय कार्रवाई के बाद सफाई कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया था, तब से वह फरार चल रहा था.
यह है घटना
सफाई कर्मचारी पर आरोप है कि 24 मार्च की सुबह डीपीआरओ के आवास पर पहुंचकर उसने सफाई कर्मियों के एरियर भुगतान को लेकर दबाव बनाया. उसने कहा कि जिस सफाईकर्मी को कहूंगा, उसी का एरियर भुगतान किया जाए. मना करने पर उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. छह दिन के अंदर गोली मारने की धमकी देते हुए चला गया. इससे काफी देर तक सरकारी कार्य प्रभावित रहा. कोतवाल राजू सिंह ने बताया कि आरोपी सफाईकर्मी फरार चल रहा था. इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.