ETV Bharat / state

देवरिया: होमगार्ड पर जानलेवा हमला करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार - आईपीएस श्रीपति मिश्र, एसपी, देवरिया

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शनिवार को होमगार्ड के जवान पर हुए हमले के मामले में फरार चल रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

etv bharat
होमगार्ड पर हमले के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 4:08 AM IST

देवरिया: जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कोटवा चौराहा पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड और पीआरडी के जवानों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रामपुर कारखाना थाने की पुलिस ने इन लोगों को रविवार देर रात गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सोमवार को इन लोगों को जेल भेज दिया गया.

वहीं इस मामले के दो मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस का दावा है कि इन दोनों आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

शनिवार की रात रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कोटवा मोड़ पर होमगार्ड और पीआरडी जवान ड्यूटी कर रहे थे. इस बीच चौराहे पर बाइक से आये कुछ युवक हुड़दंग करने लगे. जिसे देखकर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने उन्हें डांट कर अपने घर जाने को कहा.

इस बात से गुस्साए युवकों ने होमगार्ड के जवान पर हमला बोल दिया और उसके साथ बेहरमी से मारपीट की. इस घटना में होमगार्ड का जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया और वह जमीन पर गिर पड़ा जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गये.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को इलाज के लिये बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी.

रविवार देर रात इनमेें से 6 आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया. वहीं दो मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहे है, जिनकी तलाश जारी है.


रामपुर कारखाना के कोटवा मोड़ पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड पर कुछ मनबढ़ युवकों ने हमला कर दिया था. इस मामले में आठ हमलावरों के खिलाफ प्राणघातक हमला, सरकारी कार्य में व्यवधान समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. इसमें से एक आरोपी दुष्कर्म के मामले में भी शामिल रहा है. जल्द ही इनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
श्रीपति मिश्र, एसपी, देवरिया

देवरिया: जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कोटवा चौराहा पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड और पीआरडी के जवानों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रामपुर कारखाना थाने की पुलिस ने इन लोगों को रविवार देर रात गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सोमवार को इन लोगों को जेल भेज दिया गया.

वहीं इस मामले के दो मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस का दावा है कि इन दोनों आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

शनिवार की रात रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कोटवा मोड़ पर होमगार्ड और पीआरडी जवान ड्यूटी कर रहे थे. इस बीच चौराहे पर बाइक से आये कुछ युवक हुड़दंग करने लगे. जिसे देखकर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने उन्हें डांट कर अपने घर जाने को कहा.

इस बात से गुस्साए युवकों ने होमगार्ड के जवान पर हमला बोल दिया और उसके साथ बेहरमी से मारपीट की. इस घटना में होमगार्ड का जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया और वह जमीन पर गिर पड़ा जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गये.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को इलाज के लिये बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी.

रविवार देर रात इनमेें से 6 आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया. वहीं दो मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहे है, जिनकी तलाश जारी है.


रामपुर कारखाना के कोटवा मोड़ पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड पर कुछ मनबढ़ युवकों ने हमला कर दिया था. इस मामले में आठ हमलावरों के खिलाफ प्राणघातक हमला, सरकारी कार्य में व्यवधान समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. इसमें से एक आरोपी दुष्कर्म के मामले में भी शामिल रहा है. जल्द ही इनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
श्रीपति मिश्र, एसपी, देवरिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.