देवरिया : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सोमवार देर शाम एक कार्यक्रम में शिरकत करने देवरिया पहुंचे थे. इस दौरान शिवपाल यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुये कहा कि सबसे पहले इस देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कोरोना वैक्सीन लगवाते, फिर उनके मंत्री और विधायक लगवाते, इसके बाद हमारा नम्बर आता तो हम भी वैक्सीन लगवाते. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी यूपी के 75 जिलों में चुनाव लड़ेगी और 2022 में हमारी सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने सपा को लेकर बड़ा बयान दिया है. शिवपाल ने कहा कि हम सपा से गठबंधन के लिए तैयार हैं.
75 जिलों में तैयार है संगठन
दरअसल प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी पूरी तैयारी चल रही है. 75 जिलों में पार्टी का संगठन तैयार हो गया है और हम 2022 में चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय भाजपा को हटाना जरूरी हो गया है. देश की हालत ठीक नहीं है. जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता आई है, हर व्यक्ति परेशान हो चुका हैं. जो भी कानून भाजपा सरकार ने बनाए हैं, केवल पूंजीपतियों के लिए बनाए हैं. कृषि कानून का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह किसान विरोधी है और हम इसका विरोध करते हैं. इस कानून को तुरंत सरकार को वापस ले लेना चाहिए.
सपा से गठबंधन की अपील
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमने समाजवादी पार्टी से अपील की है कि वह आएं और हमारे साथ गठबंधन करें और हम तैयार हैं. हमारी सरकार आएगी तो किसानों को कम से कम 2 गुना फसल की कीमत मिलेगी. साथ ही हर परिवार में कम से कम एक बेटे को और एक बेटी को नौकरी देने का कानून पास करेंगे.
युवाओं को देंगे नौकरी
शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी सरकार आई तो बेरोजगारों और ओवरएज हो चुके युवाओं को भी हम रोजगार देंगे. जो बहुत गरीब हैं उन्हें बिना ब्याज के लोन देंगे.
वैक्सीन किसी पार्टी की नही
प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि वैक्सीन को साइंटिस्टों ने बड़ी मेहनत करके बनाई है. अगर यह सरकार पहले सुविधाएं दी होतीं तो हमारे देश के वैज्ञानिक यह वैक्सीन और पहले बना लेते. यह हमारे देश की वैक्सीन है, किसी पार्टी की नहीं है.
प्रदेश में बढ़ा अपराध
बीजेपी पर हमला बोलते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस सरकार में अपराध बढ़े हैं. हत्याएं, गैंगरेप जैसी घटनाएं बढ़ी हैं. इस सरकार में कानून का राज खत्म हौ गया है.
हमारा रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकती यह सरकार
शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने की बात कही गई थी लेकिन सड़कें नहीं बनीं. जितना काम हमने किया है यह सरकार हमारा रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी.
देश के पीएम और सीएम पहले लगवाते कोरोना वैक्सीन
शिवपाल यादव ने कहा कि अभी वैक्सीन सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया है. सही तो यह था कि सबसे पहले इस देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री वैक्सीन लगवाते, फिर उनके मंत्री और विधायक लगवाते, उसके बाद मेरा भी नंबर आता तो मैं भी वैक्सीन लगवा लेता.