देवरिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिले के सभी उप जिलाधिकारियों से 23 फरवरी तक संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की सूची निर्वाचन विभाग को सौंपने को कहा गया है.
जानिए पूरा मामला
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले के सभी 16 विकास खंडों के कुल 1185 ग्राम पंचायतों और 14615 वार्डों में 1365 बीडीसी 56 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है. पंचायत चुनाव में जिले के कुल 2,44,0669 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं जिला प्रशासन पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयारी में जुट गई है. इसके साथ निर्वाचन विभाग ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों से उनके क्षेत्रों के सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की सूची 23 फरवरी तक उपलब्ध कराने को कहा है, जिससे समय रहते उन सभी बूथों को चिन्हित किया जा सके.
जिले के किस ब्लॉक में कितने हैं मतदान केंद्र
जनपद के 16 विकासखंड में कुल 1463 मतदान केंद्र बने हैं, जिनमें देसही देवरिया में 73, भाटपार रानी 83, देवरिया सदर 111, सलेमपुर 109 भागलपुर 96, बरहज में 78, बनकटा 86, बैतालपुर 98, गौरी बाजार 107, भलुअनी 108, रुद्रपुर 99, पथरदेवा 85, रामपुर कारखाना 75, भटनी 89 व तरकुलवा में 64 मतदान केंद्र बने हैं. वहीं जिले में कुल 3831 मतदान स्थल हैं.
इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पहले से ही संबंधित क्षेत्रों के उप जिलाधकरियों से संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की सूची 23 फरवरी तक मांगी गयी है, जिससे उन सभी बूथों को चिन्हित किया जा सके.