देवरिया: लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए तमाम सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं. इसी के तहत देवरिया के राम अवतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने 500 गरीब मजदूरों के घरों तक रोजाना खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने का जिम्मा लिया है.
लॉकडाउन की वजह से गरीब मजदूरों की रोजी रोटी भी बन्द हो गई है. गरीब परिवार भूखे सोने को मजबूर है. देवरिया जेले में राम अवतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने 500 गरीब परिवारों के घर रोजाना खाद्यान पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.
राम औतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक संजय केडिया ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से रोजी रोटी करने वाले मजदूरों पर संकट आया है. इस विकट परिस्थिति में सभी को आगे आना चाहिए और देशहित में कार्य करना चाहिए.