देवरियाः कोरोना महामारी से पूरे विश्व में दहशत का महौल बना हुआ है, इसके चलते पूरे देश को लॉकडाउन भी किया गया है. इस महामारी से निपटने के लिए केंन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना के खिलाफ सरकार की इस जंग में देश भर के समाजसेवी लोग जनहित में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
150 मजदूरों को निशुल्क भोजन करा रहा 'राम औतार चैरिटेबल ट्रस्ट'
कोरोना महामारी से पूरे देश की रफ्तार थम गई है, लॉकडाउन होने के कारण लोग अपने ही घरों में कैद हो गए हैं. काम-धंधा बंद हो जाने से कई मजदूर भोजन-पानी के लिए तरस रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने हर व्यक्ति को खाने पीने की वस्तुएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.
इसी कड़ी में देवरिया जिले में "राम औतार चैरिटेबल ट्रस्ट" के सेवकों ने 150 मजदूरों का पेट भरने का जिम्मा लिया है. ये मजदूर देवरिया जिले में कोतवाली क्षेत्र के बैकुण्ठपुर मुसहर के रहने वाले हैं. साथ ही ट्रस्ट के लोग कस्बे के अन्य भूखे लोगों को निशुल्क भोजन कराते हैं.