देवरिया: मांगलिक कार्यक्रम में डीजे पर डांस के दौरान विवाद हो गया. फोटोग्राफर भी डीजे की धुन पर मस्त होकर डांस करने लगा. इससे गुस्साए परिवार के लोगों ने फोटोग्राफर इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया. अस्पताल में उसका पांच घंटे इलाज चला लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया. पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सेखुई के सबलगढ़ही टोला के रहने वाले अदालत के बेटे का शुक्रवार की रात को तिलक समारोह था. उसी गांव के रहने वाले 20 वर्षीय विकास निषाद पुत्र दिनेश फोटोग्राफी का काम करते थे. वह तिलक समारोह में फोटो व वीडियो शूट करने के बाद घर चले गए. रात करीब पौने 12 बजे डीजे पर युवक डांस कर रहे थे. विकास का दोस्त दीपक भी डीजे पर डांस कर रहा था. तभी कुछ दबंग युवक दीपक की पिटाई करने लगे.
इसकी जानकारी जब विकास को हुई तो वह घर से अदालत के दरवाजे पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा. दबंगों ने विकास को पीटकर रक्तरंजित कर दिया. उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ने जाया गया. जहां गंभीर हालत देखकर चिकित्सक ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. शनिवार की सुबह इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. फोटोग्राफर विकास के पिता ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है. रुद्रपुर सीओ जिलाजीत ने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर पति के प्राइवेट पार्ट पर मारा डंडा, बेहोश हो गया युवक