देवरिया: बरहज तहसील के गांव भदिला प्रथम में रविवार को डीएम और एसपी ने एनडीआरएफ व सीडीआरएफ की टीम के साथ बाढ़ व आपदाओं के प्रति शिविर लगा कर लोगों को जागरूक किया. इसके साथ ही डीएम ने अधिकारियों को बाढ़ राहत सामग्रियों, खाद्यान्न सामग्री, पशुचारा एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया.
डीएम अमित किशोर ने कहा कि बाढ़ एवं आपदा में जानकारी व जागरूकता ही बचाव का सर्वोत्तम उपाय है. इसलिए एनडीआरएफ व सीडीआरएफ द्वारा जो भी बचाव कार्यों की जानकारी दी जा रही है, उससे भली भांति लोगों को जानकारी कर लेनी चाहिए. ऐसे विषम परिस्थितियों में उसे अपनाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आकाशीय बिजली से भी बचाव की जानकारी लोगों को दी. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं तथा सर्पदंश के वैक्सीन उपलब्ध रखने के निर्देश दिए. साथ ही पशुचारे की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों व बाढ़ पीड़ितों में राहत कार्यों व राहत सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.
बाढ़ पीड़ितों को मदद का दिया आश्वासन
भदिला प्रथम ग्राम चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. इस दौरान डीएम वहां अधिकारियों की पूरी टीम के साथ स्टीमर द्वारा पहुंचे. डीएम को देख वहां आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. डीएम ने उपस्थित लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस दौरान बाढ़ से प्रभावित लोगों में राहत खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया.
मौके पर मौजूद डॉ. श्रीपति मिश्र ने कहा कि दैवीय आपदाओं में धैर्य व संयम बनाए रखने की जरूरत होती है. बचाव कार्य की जानकारी होने से आने वाले संकटों से भी आसानी से निपटा जा सकता है. उन्होंने मौजूदा सभी लोगों से बचाव कार्यों की जानकारी रखने को कहा.