देवरिया: प्रदेश सरकार के आदेश पर सोमवार को शराब की दुकानें खोल दी गईं. दुकानों के शटर उठते ही खरीदारों का तांता लग गया. हालांकि इस दौरान शराब खरीदने आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते भी दिखे.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
24 मार्च से लागू लॉकडाउन के कारण प्रदेश भर में सभी शराब की दुकानें बंद चल रही थी. सोमवार को प्रदेश सरकार की अनुमति मिलते ही सभी देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानें खोल दी गईं. दुकानें खुलने से पहले ही शराब प्रेमियों की लंबी कतारें दुकानों के बाहर देखने को मिलीं. इस दौरान शराब खरीदने पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.
मनमाने रेट पर शराब बेच रहे दुकानदार
लॉकडाउन की वजह से लोग शराब जमाखोरी के लिए लिमिट से अधिक शराब खरीद रहे थे, जबकि कुछ दुकानदार मनमाने रेट पर शराब बेच रहे. इस मामले में आबकारी अधिकारी अश्वनी कुमार का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है. मौके पर इंस्पेक्टर को भेजा गया है. उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.