देवरिया: जनपद की सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में टिकट कटने से खफा अजय सिंह बीजेपी से बगावत कर चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. लेकिन, गुरुवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान अपनों से अलग होने पर अजय सिंह का दर्द छलक गया. इस दौरान अजय सिंह फूट-फूट कर रोए. उधर, कभी बीजेपी की साथी रही सुभासपा ने भी भाजपा से बगावत करने वाले अजय सिंह को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.
निर्दल प्रत्याशी अजय कुमार सिंह बीजेपी के पूर्व विधायक स्वर्गीय जन्मेजय सिंह के पुत्र हैं. इस उपचुनाव में कयास लगाए जा रहे थे कि जन्मेजय सिंह के बेटे को ही बीजेपी टिकट देगी, लेकिन आखिरी समय में अजय सिंह का टिकट काट दिया गया.
इसके बाद अजय सिंह ने बीजेपी से बगावत कर दी और निर्दल प्रत्याशी के रूप में उपचुनाव के रण में कूद गए. हालांकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समेत कुछ अन्य छोटे दल अजय सिंह का समर्थन कर रहे हैं. गुरुवार को निर्दल प्रत्याशी अजय सिंह के रोने की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. अजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को केवल एक ही जाति से लगाव है, लेकिन उन्हें सभी जातियों का समर्थन मिल रहा है.