ETV Bharat / state

देवरिया में पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास, चार बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के देवरिया में सोमवार को कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया. बदमाशों का पीछा कर रही जिले की एसओजी टीम ने बदमाशों के ऊपर फायर कर दिया. पुलिस ने इस दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 10:24 PM IST

deoria news
पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास

देवरिया: सदर कोतवाली के को-ऑपरेटिव चौराहा के समीप सोमवार दोपहर बदमाशों और एसओजी टीम की भिड़ंत हो गई. एसओजी टीम को किसी मुखबिर ने सूचना दी कि गोरखपुर से देवरिया कुछ बदमाश कार से आ रहे हैं. एसओजी टीम ने उनका पीछा किया, लेकिन बदमाशों ने एसओजी टीम को कुचलने का प्रयास किया, जिसके बाद एसओजी टीम ने बदमाशों के ऊपर फायर झोंक दिया. इस दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसओजी प्रभारी गिरिजेश तिवारी को मुखबिर ने सूचना दी कि बिहार के कुछ शातिर बदमाश चार पहिया वाहन से गोरखपुर की तरफ से आ रहे हैं. सूचना पर हरकत में आई एसओजी टीम ने शहर के पुरवा चौराहे के समीप कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश वहां तैनात एक सिपाही को कुचलने का प्रयास करते हुए तेजी से गाड़ी लेकर सुभाष चौक की तरफ बढ़ गए.

वायरल वीडियो.

एसओजी ने यातायात उप निरीक्षक रामवृक्ष यादव को तत्काल इसकी सूचना दी और कोआपरेटिव चौराहे के समीप संबंधित कार को रोकने का आदेश दिया. बदमाशों के आने की सूचना मिलते ही टीएसआई रामवृक्ष यादव ने अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी कर दी, लेकिन बदमाश भागने का प्रयास करने लगे.

यह देख एसओजी टीम ने बदमाशों के कार के पहिये पर गोली मार दी, जिसके बाद कार कोआपरेटिव चौराहे पर रुक गई. पुलिस और एसओजी टीम ने कार को चारों तरफ से घेर कर कार सवार चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई और उनसे पूछताछ कर रही है. फिलहाल अभी इस मामले पर पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

देवरिया: सदर कोतवाली के को-ऑपरेटिव चौराहा के समीप सोमवार दोपहर बदमाशों और एसओजी टीम की भिड़ंत हो गई. एसओजी टीम को किसी मुखबिर ने सूचना दी कि गोरखपुर से देवरिया कुछ बदमाश कार से आ रहे हैं. एसओजी टीम ने उनका पीछा किया, लेकिन बदमाशों ने एसओजी टीम को कुचलने का प्रयास किया, जिसके बाद एसओजी टीम ने बदमाशों के ऊपर फायर झोंक दिया. इस दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसओजी प्रभारी गिरिजेश तिवारी को मुखबिर ने सूचना दी कि बिहार के कुछ शातिर बदमाश चार पहिया वाहन से गोरखपुर की तरफ से आ रहे हैं. सूचना पर हरकत में आई एसओजी टीम ने शहर के पुरवा चौराहे के समीप कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश वहां तैनात एक सिपाही को कुचलने का प्रयास करते हुए तेजी से गाड़ी लेकर सुभाष चौक की तरफ बढ़ गए.

वायरल वीडियो.

एसओजी ने यातायात उप निरीक्षक रामवृक्ष यादव को तत्काल इसकी सूचना दी और कोआपरेटिव चौराहे के समीप संबंधित कार को रोकने का आदेश दिया. बदमाशों के आने की सूचना मिलते ही टीएसआई रामवृक्ष यादव ने अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी कर दी, लेकिन बदमाश भागने का प्रयास करने लगे.

यह देख एसओजी टीम ने बदमाशों के कार के पहिये पर गोली मार दी, जिसके बाद कार कोआपरेटिव चौराहे पर रुक गई. पुलिस और एसओजी टीम ने कार को चारों तरफ से घेर कर कार सवार चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई और उनसे पूछताछ कर रही है. फिलहाल अभी इस मामले पर पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.