देवरिया: जनपद में गुरुवार को मुंबई से लौटे पांच लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हो गई है, जबकि 3 लोग ठीक हो चुके हैं.
दरअसल, रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के विशुनपुर चिरकीहवा गांव की रहने वाली एक महिला 14 मई को मुंबई से अपने परिवार के साथ एक पिकअप में सवार होकर अपने गांव लौटी थी. पिकअप में 11 लोग और सवार थे. गोरखपुर-देवरिया बॉर्डर पर जांच के दौरान सभी लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड भर्ती किया गया था.
इसके बाद सैंपल लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया था. इसमें से 7 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई और महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसी दौरान रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र, तरकुलवा थाना और खुखुंदू थाना क्षेत्र के चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ये भी मुंबई से लौटे थे.
संक्रमितों के गांव हुये सील
रामपुर कारखाना के विशुनपुर चिरकीहवा गांव, पिपरा दौला कदम गांव, रामपुर बुजुर्ग, तरकुलवा और अखनपुरा गांव मे कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है. गांव में सैनिटाइज कराया जा रहा है. गांव से सटे तीन किलोमीटर के एरिया को भी सील कर दिया गया है. गांव मे डॉक्टरों की टीम भी लगा दी गई है.
मुख्य चिकित्सक आलोक पांडेय ने कहा कि मुंबई से पांच लोग 14 मई को आये थे. सभी को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर सैंपल लिया गया था. गुरुवार को पांचों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी को एल-वन हॉस्पिटल गोरखपुर भेजा गया है.