देवरिया: जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के विशुनपुर कला गांव में मिले एक 45 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज को देर रात जिला प्रशासन ने लेवल वन हॉस्पिटल गोरखपुर भेज दिया. यह व्यक्ति तीन दिन पहले मुम्बई से मरीज के साथ एम्बुलेंस द्वारा अपने गांव आया था. वहीं जिले में पहला कोरोना केस मिलने से प्रशासन में हड़कम्प मच गया है.
रामपुर कारखाना क्षेत्र के विशुनपुर कला गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह 3 दिन पहले मुंबई से मरीज को लेकर एम्बुलेंस के जरिये अपने गांव आया था. इसके बाद ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य टीम ने उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया. उसका ब्लड सैम्पल बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया, जहां देर रात उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है. प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है. जिला अस्पताल पहुंचे डीएम अमित किशोर और मुख्य चिकित्सक डॉ. आलोक पाण्डेय ने देर रात कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेवल वन हॉस्पिटल गोरखपुर भेज दिया. देवरिया जिले में अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं था और पूरा जिला ग्रीन जोन में था, लेकिन अचानक पहला पॉजिटिव केस मिलने से जनपद ऑरेंज जोन में आ गया है.
डीएम अमित किशोर का कहना है कि रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के विशुनपुर कला गांव का एक व्यक्ति 27 तारीख को मुम्बई से एम्बुलेंस द्वारा मरीज के साथ अपने गांव आया था. ग्राम प्रधान ने व्यक्ति को गांव के ही क्वारंटाइन सेंटर में रखा था. उसके बाद ग्राम प्रधान ने जांच के लिए देवरिया भेज दिया, जहां जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. व्यक्ति को लेवल वन हॉस्पिटल गोरखपुर भेजा गया है और पूरी हिस्ट्री पता की जा रही है.
ये भी पढ़ें- देवरिया: सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र देकर RSS के पदाधिकारियों ने किया सम्मानित