देवरिया: जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के रुद्रपुर मोड़ पर मौजूद प्रताप मोटर्स नाम की कबाड़ की दुकान में आग लग गयी. संदिग्ध परिस्थियों में लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया.
इस आग से दुकान में रखा लाखों का सामान जल कर खाख हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिसकर्मी ने स्थानीय लोगों की मदद से पहले आग पर काबू करने की कोशिश की. लेकिन आग बढ़ती ही गयी जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मौके पर पहुँचे फायर अधिकारी एसएस राय ने बताया कि, कंट्रोल रूम में सूचना मिली की रुद्रपुर मोड़ के पास प्रताप मोटर कबाड़ की दुकान में आग लगी थी. इसके मालिक राम प्रसाद जो कबाड़ का बिजनेस करते हैं इनके यहां संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी थी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.