देवरिया: कोरोना वायरस ने पूरे देश को इस समय संकट में डाल दिया है. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. देवरिया में इन दिनों पुलिस अधीक्षक का एक वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में भ्रमण पर निकले हैं और शहर में घूम रहे पशुओं को रोटी खिलाते दिख रहे हैं.
देवरिया पुलिस अधीक्षक का एक वीडियो और फोटो वायरल हुआ है. दरअसल लॉकडाउन के क्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र नगर क्षेत्र में भ्रमण कर घूम रहे पशुओं को रोटी खिलाते दिख रहे हैं, जिसका वीडियो देवरिया पुलिस पीआरओ ग्रुप में शेयर किया गया है. वहीं इस वीडियो को लोग खूब वायरल कर रहे हैं. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने जनपदीय पुलिस को भी निर्देशित किया कि कोई पशु घूमता हुआ मिलता है, तो उन्हें कुछ खाने के लिए अवश्य दें.
इसके अलावा देवरियावासियों से भी अपील की है कि उनके घरों के आस-पास यदि कोई पशु घूमता हुआ पाया जाता है तो अपने भोजन के अंश का कुछ भाग दान करते हुए उन्हें पानी भी पिलाए, जिससे पशुओं को भी कोई परेशानी न हो. पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र की इस पहल की पूरे जनपद में चर्चा है और लोग उनकी सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Viral video: देवरिया में देवी बनी महिला ने तानी तलवार, पुलिस ने उतारा भूत