देवरिया : यहां उपचुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. बूथ केंद्रों पर सुरक्षा को देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. साथ ही कोविड-19 को लेकर बूथ केंद्रों पर कोरोना किट की भी व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है.
देवरिया सदर सीट के महाराज अग्रसेन इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. मतदान केंद्र पर मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार का कहना था कि महाराज अग्रसेन इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र की सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. कोरोना महामरी को देखते हुए मतदान करने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग कराई जाएगी. मतदाताओं के लिए यहां ग्लब्स और मास्क की भी व्यवस्था की गई है.
उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार पर रविवार की शाम विराम लग गया. इन सीटों पर आज यानी मंगलवार को मतदान होने वाला है और वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.