देवरिया: जिले के धवरिया गांव में एक कोरोना का संदिग्ध युवक मिला है. ओमान से लौटे इस युवक को डॉक्टरों ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. युवक को भर्ती कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन के निर्देश पर प्रत्येक जिले में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जहां संदिग्धों की जांच व देखरेख की जा रही है.
पूरा मामला जिले के लार थाना क्षेत्र का है. यहां धवलिया गांव में ओमान से आए एक युवक को एहतियात के तौर पर डॉक्टरों ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. दरअसल इस युवक को बीते एक सप्ताह से बुखार व खांसी आ रही थी.
ये भी पढ़ें- यूपी में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 13
संदेह के बाद युवक को जिले के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जांच के लिए डॉक्टरों द्वारा सैंपल भी भेजा गया है. इस पूरे मामले में सीएमओ आलोक पांडेय ने बताया कि युवक को समझाया गया है कि जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, उसको यहीं रहना है.