देवरिया: जिले की सलेमपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा के समर्थन में शनिवार को सीएम योगी एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबन्धन पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में अब नई-नई रिश्तेदारी होनी शुरू हो गई है, लेकिन परेशान शिवपाल कहते हैं कि जब उनकी कोई बहन नहीं तो ये बुआ कहां से आ गईं.
सीएम योगी के भाषण के मुख्य बिंदु
- मोदी जी ने गरीबों को मकान, बिजली, शौचालय, देने के लिये जात नहीं पूछी तो फिर जब मोदी जी का चुनाव आया तो क्या आप लोग जाति देखकर वोट करेंगे.
- पिछली सरकार में गुंडे सर पर चढ़कर के गरीबो और व्यापारियों को परेशान करते थे, तो हमने एक साल पहले ही कह दिया था कि गुंडों की जगह जेल होगी या राम नाम सत्य का रास्ता होगा.
- सपा-बसपा पे हमला बोलते हुए कहा कि भतीजे ने चीनी मिलों को बंद किया और बुआ ने तो चीनी मिलों को बेचना शुरू कर दिया.
- बुआ ने प्रदेश की 21 चीनी मिलें बेची हैं हमने फिर से चीनी मिलें शुरू करने का कार्य किया है.
- एक तरफ विकास सोचने वाली सरकार और दूसरी तरफ लूट,खसोट, डकैती और भ्रष्टाचार और दंगो को प्रश्रय देने वाली सरकार.
- कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि अंग्रेजी के जितने अक्षर हैं उन सभी अक्षरों के नाम से कांग्रेस ने एक न एक घोटाला किया है.
- कांग्रेस घोटाला करने में माहिर है अब कांग्रेस की शहजादी भी कह रही हैं कांग्रेस का प्रत्याशी वोट कटवा है.
- चुनाव आते ही नई-नई रिश्तेदारी प्रदेश के अन्दर जुड़ जाती हैं और सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है बेचारें शिवपाल यादव को उनका कहना है कि हमारी कोई बहन ही नहीं है तो बुआ कहां से आ गई.
- ये जो बुआ और बबुआ का गठबंन्धन हुआ है ये गठबंन्धन बेईमानी और भ्रष्टाचारियों का हुआ है. अभी से बुआ-बबुआ में खटास शुरू हो गई है.