ETV Bharat / state

अंग्रेजी के सभी अक्षरों के नाम से कांग्रेस कर चुकी है घोटालाः योगी आदित्यनाथ - cm yogi rally in deoria

देवरिया में भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी वोट कटवा पार्टी हो गई है.अंग्रेजी के जितने अक्षर हैं सभी के नाम से कांग्रेस कोई न कोई घोटाला कर चुकी है.

सीएम योगी चुनावी जनसभा को किया संबोधित.
author img

By

Published : May 11, 2019, 7:31 PM IST

Updated : May 11, 2019, 7:41 PM IST

देवरिया: जिले की सलेमपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा के समर्थन में शनिवार को सीएम योगी एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबन्धन पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में अब नई-नई रिश्तेदारी होनी शुरू हो गई है, लेकिन परेशान शिवपाल कहते हैं कि जब उनकी कोई बहन नहीं तो ये बुआ कहां से आ गईं.

सीएम योगी चुनावी जनसभा को किया संबोधित.

सीएम योगी के भाषण के मुख्य बिंदु

  • मोदी जी ने गरीबों को मकान, बिजली, शौचालय, देने के लिये जात नहीं पूछी तो फिर जब मोदी जी का चुनाव आया तो क्या आप लोग जाति देखकर वोट करेंगे.
  • पिछली सरकार में गुंडे सर पर चढ़कर के गरीबो और व्यापारियों को परेशान करते थे, तो हमने एक साल पहले ही कह दिया था कि गुंडों की जगह जेल होगी या राम नाम सत्य का रास्ता होगा.
  • सपा-बसपा पे हमला बोलते हुए कहा कि भतीजे ने चीनी मिलों को बंद किया और बुआ ने तो चीनी मिलों को बेचना शुरू कर दिया.
  • बुआ ने प्रदेश की 21 चीनी मिलें बेची हैं हमने फिर से चीनी मिलें शुरू करने का कार्य किया है.
  • एक तरफ विकास सोचने वाली सरकार और दूसरी तरफ लूट,खसोट, डकैती और भ्रष्टाचार और दंगो को प्रश्रय देने वाली सरकार.
  • कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि अंग्रेजी के जितने अक्षर हैं उन सभी अक्षरों के नाम से कांग्रेस ने एक न एक घोटाला किया है.
  • कांग्रेस घोटाला करने में माहिर है अब कांग्रेस की शहजादी भी कह रही हैं कांग्रेस का प्रत्याशी वोट कटवा है.
  • चुनाव आते ही नई-नई रिश्तेदारी प्रदेश के अन्दर जुड़ जाती हैं और सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है बेचारें शिवपाल यादव को उनका कहना है कि हमारी कोई बहन ही नहीं है तो बुआ कहां से आ गई.
  • ये जो बुआ और बबुआ का गठबंन्धन हुआ है ये गठबंन्धन बेईमानी और भ्रष्टाचारियों का हुआ है. अभी से बुआ-बबुआ में खटास शुरू हो गई है.

देवरिया: जिले की सलेमपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा के समर्थन में शनिवार को सीएम योगी एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबन्धन पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में अब नई-नई रिश्तेदारी होनी शुरू हो गई है, लेकिन परेशान शिवपाल कहते हैं कि जब उनकी कोई बहन नहीं तो ये बुआ कहां से आ गईं.

सीएम योगी चुनावी जनसभा को किया संबोधित.

सीएम योगी के भाषण के मुख्य बिंदु

  • मोदी जी ने गरीबों को मकान, बिजली, शौचालय, देने के लिये जात नहीं पूछी तो फिर जब मोदी जी का चुनाव आया तो क्या आप लोग जाति देखकर वोट करेंगे.
  • पिछली सरकार में गुंडे सर पर चढ़कर के गरीबो और व्यापारियों को परेशान करते थे, तो हमने एक साल पहले ही कह दिया था कि गुंडों की जगह जेल होगी या राम नाम सत्य का रास्ता होगा.
  • सपा-बसपा पे हमला बोलते हुए कहा कि भतीजे ने चीनी मिलों को बंद किया और बुआ ने तो चीनी मिलों को बेचना शुरू कर दिया.
  • बुआ ने प्रदेश की 21 चीनी मिलें बेची हैं हमने फिर से चीनी मिलें शुरू करने का कार्य किया है.
  • एक तरफ विकास सोचने वाली सरकार और दूसरी तरफ लूट,खसोट, डकैती और भ्रष्टाचार और दंगो को प्रश्रय देने वाली सरकार.
  • कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि अंग्रेजी के जितने अक्षर हैं उन सभी अक्षरों के नाम से कांग्रेस ने एक न एक घोटाला किया है.
  • कांग्रेस घोटाला करने में माहिर है अब कांग्रेस की शहजादी भी कह रही हैं कांग्रेस का प्रत्याशी वोट कटवा है.
  • चुनाव आते ही नई-नई रिश्तेदारी प्रदेश के अन्दर जुड़ जाती हैं और सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है बेचारें शिवपाल यादव को उनका कहना है कि हमारी कोई बहन ही नहीं है तो बुआ कहां से आ गई.
  • ये जो बुआ और बबुआ का गठबंन्धन हुआ है ये गठबंन्धन बेईमानी और भ्रष्टाचारियों का हुआ है. अभी से बुआ-बबुआ में खटास शुरू हो गई है.
Intro:देवरिया लोकसभा प्रचार के आखिरी समय मे चुनावी सरगर्मीयो के बीच सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी को समर्थन देने के लिये जी जान से जुटी हुई है इसी क्रम में आज भाजपा के सलेमपुर प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाटपाररानी विधानसभा के बीआरडी इण्टर कालेज के मैदान में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुये मंच से बोलते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी वोट कटवा पार्टी हो गयी है । वही सपा बसपा गठबंन्धन पे चुटकी लेते हुये कहा कि प्रदेश अब नई नई रिश्तेदारी होनी शुरू हो गयी है।


Body:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से बोलते हुये कहा कि मोदी जी ने गरीबो को मकान विजली शौचालय देने के लिये जात नही पूछी तो फिर जब मोदी जी का चुनाव आया तो क्या आप जात देखेंगे वोट भी मोदी जी को ही पड़ेगा यही संकल्प हम सब का होना चाहिये यही संकल्प आप को दिलाने आया हूँ।


पिछली सरकार में गुंडे सर पर चढ़कर के गरीबो को व्यापारियों को परेशान करते थे तो हमने एक साल पहले ही कह दिया गुंडों की जगह दो होगी एक जेल होगी या राम नाम सत्य का रास्ता होगा।


सपा बसपा पे हमला बोलते हुये कहा कि भतीजे ने चीनी मिलों को बंद किया और बुआ ने तो चीनी मिलों को बेचना शुरू कर दिया बुआ ने प्रदेश की 21 चीनी मिले बेचे है हमने फिर से चीनी मिलें शुरू करने का कार्य शुरू किया है।


एक तरफ विकास सोचने वाली सरकार और दूसरी तरफ लूट खसोट डकैती व भ्रष्टाचार और दंगो को प्रश्रय देने वाली सरकार आप ने देखा होगा इन सभी के कारनामो को किसी का कार्य छुपा नही है आप से।

कांग्रेस पे हमला बोलते हुये कहा कि अंग्रेजी के जितने अक्षत है उन सभी अक्षरों के नाम से कांग्रेस ने एक न एक घोटाला की है कांग्रेस घोटाला करने में माहिर है अब कांग्रेस की सहजादी भी कह रही है कांग्रेस का प्रत्याशी वोट कटवा है कांग्रेस की महासचिव कहती है कांग्रेस चुनाव जीतने के लिये नही चुनाव लड़ रही है कांग्रेस तो वोट कटवा है ।



Conclusion:चुनाव आते ही नई नई रिश्तेदारी प्रदेश के अन्दर जुड़ जाती है और सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है बेचारा शिवपाल यादव को बेचारा कहता है कि हमारी कोई बहन ही नही है तो बुआ कहा से आ गयी।

गठबंन्धन पे बोलते हुये कहा कि ये जो बुआ और बबुआ का गठबंन्धन हुआ है ये गठबंन्धन बेईमानी और भ्रष्टाचारियों का हुआ है प्रदेश में दंगा कराने का है अभी से बुआ बबुआ में खटास शुरू हो गयी है इस रिश्तेदारी में अभी से दरार शुरू हो गयी है ।

रिपोर्ट सत्य प्रकाश तिवारी
स्थान देवरिया
मो 9506606120
Last Updated : May 11, 2019, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.