देवरियाः तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी है. नालों की सफाई न होने के कारण बरसात का पानी लोगों के घरों से लेकर सड़कों पर इकट्ठा हो गया है. पानी जमा होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
.
बारिश से हो रही समस्याएं
- बारिश से घरों और सड़कों पर पानी एकत्रित हो गया है.
- नालों की सफाई न होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो रहा है.
- लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- सड़कें पानी जमा होने की वजह से टूट चुकी हैं.
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लापरवाही तो नगर पालिका की है. जो बरसात के पहले नालों की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया और न ही कोई अच्छा कदम उठाया जिसके चलते शहर की नालियां वैसे की वैसी ही हैं. सफाई न होने के कारण उनका पानी सड़कों पर भर गया है और पूरा शहर जल जमाव की स्थिति में है.