देवरिया: लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब परिवारों पर पड़ रहा है, जो रोज काम कर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं. वहीं इन गरीब परिवारों का जिम्मा राम औतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने उठाया है. ये ट्रस्ट रोज 2500 गरीब परिवारों के घर लगातार खाद्य सामग्री पहुंचा रहा है. इस कार्य की लोग खूब सराहना कर रहे हैं.
![राम औतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-deo-01-ram-otar-kedia-charitable-trust-is-providing-free-ration-to-2500-poor-families_11042020140430_1104f_1586594070_1064.jpg)
राम औतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट
राम औतार केडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने जिले के छह कस्बों और गांवों में जाकर लगातार गरीब परिवारों की मदद की है. शनिवार को इस ट्रस्ट ने सदर कोतवाली के बरवा गांव में रह रहे सैकड़ों गरीब परिवारों को निशुल्क खाने की सामग्री का वितरण किया. इस दौरान ट्रस्ट के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंस का पालन भी किया.
पांच सौ परिवार को निशुल्क खाद्यान्न वितरण
इससे पहले ट्रस्ट ने बैकुंठपुर गांव की मलिन बस्ती में रहने वाले 500 परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया था. इन परिवारों का भी लॉकडाउन तक जिम्मा लिया है. वहीं इस कार्य को देखते हुये क्षेत्र में इस ट्रस्ट की लोग सराहना कर रहे हैं. वहीं ट्रस्ट सदर कोतवाली के हनुमान मंदिर गोरखपुर ओवरब्रिज के समीप रह रहे सैकड़ों मजदूर और गरीब परिवारों के साथ छह गांवों में रोज 2500 हजार गरीब मजदूर परिवार का भरण पोषण और निशुल्क राशन वितरण कर रहा है.
देश इस समय विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है. इस महामारी के चलते सभी कारखाने बंद हो गये हैं. इन्ही कारखानों से लोगों की रोजी-रोटी चलती थी. लॉकडाउन होने की वजह से सभी दिहाड़ी मजदूरों की रोजी-रोटी बंद हो गयी. कोई भी गरीब भोजन के आभाव में भूखा न सोये इसलिये निशुल्क भोजन और राशन वितरण का कार्य शुरू किया है. अभी तक हम लोगों ने 2500 गरीब परिवारों का लॉकडाउन तक जिम्मा लिया है.
राम औतार केडिया ट्रस्ट के सदस्य