देवरिया: राघव नगर बीजेपी सभासद आशुतोष तिवारी के खिलाफ 13 माह बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि 24 नवंबर 2019 को सभासद ने नंद किशोर गोंड नाम के व्यक्ति का कान काट लिया था. वहीं, अब सभासद के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की चर्चा जिले में जोरो से है.
![मुकदमा दर्ज.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9934892_thumb.jpg)
दरअसल, रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम गौर कोठी निवासी नंदकिशोर गोंड ने सभासद आशुतोष तिवारी के खिलाफ तहरीर दी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 24 नवंबर 2019 को पत्नी का इलाज कराने के लिए वे राघव नगर स्थित एक निजी अस्पताल में आए थे. इस बीच बच्चे को सड़क किनारे शौच कराने को लेकर उनका सभासद आशुतोष तिवारी से विवाद हो गया. जहां नंद किशोर ने आरोप लगाया कि आशुतोष ने उनका कान काट लिया. जिसके बाद नंद किशोर कोतवाली पहुंची और सभासद आशुतोष तिवारी के खिलाफ तहरीर दी.
पीड़ित नंद किशोर ने बताया कि तहरीर के बाद आशुतोष तिवारी ने उन्हें दवा इलाज के लिए पैसे देने की बात कही और सुलह समझौता किया, लेकिन उन्होंने अभी तक इलाज के पैसे नहीं दिए. जब आशुतोष से पैसे की मांग की गई तो उन्होंने पैसे न देने की बात कही. साथ ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया.
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित नंद किशोर ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र से मुलाकात की. एसपी के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने आशुतोष तिवारी के खिलाफ धमकी, कान काटने व दलित अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
'बीजेपी सांसद के इशारे पर हुई कार्रवाई'
बीजेपी सभासद आशुतोष तिवारी ने कहा कि उन्हें 13 महीने पुराने मामले में फंसाया जा रहा है. इस मामले में सुलह हो गया था. कान काटने की बात गलत है. मुझे बेवजह फंसाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी से कहासुनी हुई थी. उन्हीं के इशारे पर मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है.